Moneybhaskar.com
Jun 08,2019 12:15:03 PM ISTनई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी पहली विदेश यात्रा पर मालदीव के लिए रवाना होंगे। इसके बाद वह श्रीलंका की यात्रा करेंगे। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव में भारत की मदद से बनने वाले कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें--
अभी है हीरा खरीदने का बढ़िया मौका, पांच साल के निचले स्तर पर आई कीमतें
दोनों देशों के बीच फेरी सर्विस का हो सकता है ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों देशों के बीच आर्थिक-रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ाने के लिए व दोनों देशों के संबंधों को मजबूती देने के लिए सबसे पहले अपने पड़ोसी देश मालदीव की यात्रा कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार संबंधों को मजबूत बनाने और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फेरी सर्विस शुरू करना चाहती है। सूत्रों के अनुसार, अपनी इस यात्रा में इस फेरी सर्विस को शुरू करने का ऐलान कर सकते हैं। यह फेरी सर्विस कोच्चि से मालदीव के बीच शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें--
नौकरी का मौका / एलआईसी में निकली 8,581 पदों पर भर्ती, 9 जून तक करें आवेदन
कोस्टल सर्विलांस रडार सिस्टम का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दौरान मालदीव में कोस्टल सर्विलांस रडार सिस्टम का भी उद्घाटन करेंगे। इससे हिंद महासागर में भारतीय नौसेना की ताकत बढ़ेगी और शिपिंग पर नजर रखने में मदद मिलेगी। इसके अलावा प्रधानमंत्री मालदीव में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेडियम के निर्माण की घोषणा भी कर सकते हैं। आठ साल में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मालदीव यात्रा होगी।
ये भी पढ़ें--
ऑफर / छोटे व्यापारियों को सस्ती दर पर एक लाख तक का लोन देगा भारतपे
श्रीलंका को सौंपे जाएंगे नवनिर्मित घर
मालदीव की यात्रा के पीएम मोदी श्रीलंका जाएंगे। 21 अप्रैल के धमाकों के बाद किसी विदेशी शासनाध्यक्ष की यह पहली श्रीलंका यात्रा होगी। इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की ओर से 350 मिलियन डॉलर यानी करीब 2400 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत नवनिर्मित घरों की पहली खेप श्रीलंका को सौंपेंगे। यह घर श्रीलंका में रह रहे तमिल लोगों की मदद के लिए बनाए जा रहे हैं।