- इस योजना से दिल्ली के 6 लाख छात्र-छात्राओं को होगा फायदा
Moneybhaskar.com
Jul 18,2019 12:49:22 PM ISTनई दिल्ली. जल्द ही दिल्ली के सरकारी स्कूलों में व्यापारी बच्चों की कक्षाएं लेते नजर आएंगे। दिल्ली सरकार ने एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट योजना शुरू की है। इस योजना के तहत व्यापारी व्यापार के अनुभवों को छात्र-छात्राओं के बीच साझा करेंगे और उन्हें नौकरी मांगने की जगह नौकरी देने वाला बनने को प्रेरित करेंगे। इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक ऐप भी बनाया है। ऐप पर अब तक 2.5 हजार से अधिक व्यापारी इस पहल से जुड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। बता दें कि यह संकल्पना दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया की है। मनीष सिसोदिया के मुताबिक, दिल्ली सरकार की इस पहल से बच्चों में विश्वास बढ़ेगा। वह नौकरी के लिए भटकने की जगह रोजगार के अवसर भी देने का कार्य करेंगे।
इससे दिल्ली के 6 लाख छात्र-छात्राओं को होगा फायदा
सरकार की इस योजना के तहत 7000 व्यापारियों की जरूरत है, जो कक्षा 9वीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं के साथ व्यापार के अनुभव साझा करेंगे। इससे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 6 लाख छात्र-छात्राओं को फायदा होगा। इसके लिए अगले सप्ताह पुरुष व्यापारियों के साथ बैठक होगी जहां 7000 व्यापारियों को जोड़ने की मुहिम जल्द पूरी हो जाएगी।