नईदिल्ली : वेलेंटाइन डे के अब कुछ दिन ही रह गए हैं, ऐसे में अपनी प्रेमी के लिए सबसे अच्छा तोहफा चुनने का तनाव कुछ ज्यादा ही हो सकता है इसे देखते हुए विश्व मेंसबसे किफायती फीचर फोन और टीवी ब्रांड बनाने वाली कंपनी डीटल ने संगीत प्रेमियों के लिए वेलेंटाइन डे का खास तोहफा पेश किया है। कंपनी ने अपने सर्वाधिक बिकने वाले ब्लूटूथ स्पीकर्स-टावर और जैज के लिए कॉम्बो ऑफर की घोषणा की है।
स्पीकर खरीदने पर डीटल ईयरफोन दे रही है
कंपनी इनमें से कोई भी स्पीकर खरीदने पर डीटल ईयरफोन दे रही है। डीटल टावर और जैज की कीमत क्रमशः 4,499 रुपए और2,499 रुपए है। यह ऑफर 14 फरवरी 2019 तक के लिए है। कपल्स के लिए संगीत सबसे अच्छा साथी होता है। इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी आपके प्रेमी का उचित मूड बनाए रखने के लिए यह शानदार पेशकश कर रही है।
कंपनी अगस्त 2017 से अब तक 28 लाख से ज्यादा फीचर फोन सफलतापूर्वक बेच चुकी है। डीटल का उद्देश्य #connecting40croreindian है, जो अभी भी मोबाइल फोन को एक लग्जरी मानतेहैं।
कंपनी अभी टीयर 2, 3 और 4 शहरों में अपनी उपस्थिति मजबूत करने पर फोकस कर रही है।
prev
next
मनी भास्कर पर पढ़िए बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा खबरें Business News in Hindi और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट