पाकिस्तान से संचालित हो रहे भारत विरोधी फेसबुक पेजों, गुप्स और अकाउंट्स पर बड़ी कार्रवाई हुई है। भारत सरकार के अनुरोध पर फेसबुक ने इन सभी पर बैन लगा दिया है। यही नहीं, इंस्टाग्राम से ऐसी सामग्री हटाई जा रही है जिनमें भारत विरोधी बातें हों। विंग कमांडर अभिनंदन के वक्त ऐसे पेजों से नफरत का प्रचार किया गया था।
money bhaskar
Apr 01,2019 04:06:00 PM ISTनई दिल्ली. पाकिस्तान से संचालित हो रहे भारत विरोधी फेसबुक पेजों, गुप्स और अकाउंट्स पर बड़ी कार्रवाई हुई है। भारत सरकार के अनुरोध पर फेसबुक ने इन सभी पर बैन लगा दिया है। यही नहीं, इंस्टाग्राम से ऐसी सामग्री हटाई जा रही है जिनमें भारत विरोधी बातें हों। विंग कमांडर अभिनंदन के वक्त ऐसे पेजों से नफरत का प्रचार किया गया था।
कश्मीर कम्यूनिटी के नाम से घोलते थे जहर
फेसबुक ने सोमवार को कहा कि इन पेजों में पाकिस्तानी military fan Pages, general Pakistani interest Pages, Kashmir community Pages and hobby and news Pages आदि संचालित करने के लिए फेक अकाउंट का उपयोग कर रहे थे। फेसबुक पर साइबरस्पेस पॉलिसी के प्रमुख नाथनिएल ग्लीचर ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मीडिया को बताया इन अकाउंट के जरिए पाकिस्तानी अक्सर स्थानीय और राजनीतिक समाचारों के बारे में भी पोस्ट करते हैं, जिसमें भारत सरकार, राजनीतिक नेता और सेना जैसे विषय शामिल हैं।
यह भी पढ़ें...
भारत के बहिष्कार से चीन घबराया, फोरम में 100 देशों की मौजूदगी का किया दावा