- एरोसिटी पर अंडरग्राउंड रैपिड स्टेशन बनाया जाएगा
Moneybhaskar.com
Jul 02,2019 03:36:07 PM ISTनई दिल्ली. रैपिड रेल से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर के लोगों को एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी होगी। एनसीआरसीटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट सिस्टम) की योजना है कि रैपिड रेल से न सिर्फ एयरोसिटी स्टेशन तक पहुंचा जा सके, बल्कि यह रेल एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल तक भी जाएगी।
मेट्रो स्टेशन से भी जुड़ेगा
इसकी विशेषता यह भी है कि इसी कॉरिडोर के जरिए ही रैपिड रेल का पूरा नेटवर्क इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के पास एयरोसिटी से जुड़ेगा। यही नहीं, इस कॉरिडोर की लाइन सराय काले खां के अलावा जोर बाग, मुनिरका, गुरुग्राम के उद्योग विहार जैसे मेट्रो के मौजूदा व प्रस्तावित मेट्रो स्टेशनों से भी जुड़ जाएगा। एनसीआरटीसी का मानना है कि इस कॉरिडोर के बनने से दिल्ली से गुरुग्राम ही नहीं बल्कि रेवाड़ी, मानेसर, धारुहेड़ा, बावल और आसपास के लोगों को भी सुरक्षित और तेज रफ्तार का ट्रांसपोर्ट सिस्टम उपलब्ध होगा।
गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, गुरुग्राम के लोगों को फायदा
इस प्रोजेक्ट से ना सिर्फ मेरठ बल्कि गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लोगों को एयरोसिटी स्टेशन का लाभ होगा। मेरठ से चलने वाली कुछ रैपिड ट्रेन सीधे एनएसबी तक जाएगी। मेरठ से यात्री मात्र डेढ घंटे में एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। नोएडा के यात्री न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन से रैपिड रेल पकड़ सकेंगे। मेट्रो फेज चार में प्रस्तावित मेट्रो से फरीदाबाद के यात्री एयरोसिटी पर पहुंचकर रैपिड रेल की सेवाएं ले सकते हैं। वहीं गुरुग्राम में रैपिड के स्टेशन बनाएं गए है जहां से वे सीधे एयरोसिटी पहुंच सकेंगे।
106 किमी का सफर महज 70 मिनट से भी कम वक्त में पूरा किया जा सकेगा
एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि इस कॉरिडोर में भी ट्रेन की औसत रफ्तार एक सौ किमी प्रति घंटा होगी। यानी कि 106 किमी का सफर महज 70 मिनट से भी कम वक्त में पूरा किया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि आरआरटीएस के पहले कॉरिडोर दिल्ली मेरठ पर निर्माण कार्य भी शुरू किया जा चुका है। दिल्ली मेरठ कॉरिडोर ऐसा होगा, जिस पर मेरठ वाले हिस्से में रैपिड रेल और मेट्रो एक ही ट्रैक पर दौड़ेंगी।