सरकार का मानना है इससे जरूरतमंद यात्रियों को लाभ तो मिलेगा ही मेट्रो सेवा की गुणवत्ता भी प्रभावित नहीं होगी
Moneybhaskar.com
Oct 15,2019 01:19:47 PM ISTनई दिल्ली. केन्द्र सरकार जल्द ही दिल्ली मेट्रो में छात्रों और बुजुर्गों को किराए में छूट देने का ऐलान कर सकती है। केन्द्र में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुजुर्गों और छात्रों को दिल्ली मेट्रो में रियायती दर पर यात्रा सुविधा का लाभ देने के तकनीक आधारित उपाय सुनिश्चित करने का दावा करते हुए कहा है कि जल्द ही इस महत्वपूर्ण फैसले की घोषणा की जाएगी।
जरूरतमंद यात्रियों को मिलेगा लाभ
पुरी ने सोमवार को एक इंटरव्यू में कहा कि सरकार मेट्रो में मुफ्त यात्रा सेवा देने की बजाय, सिर्फ जरूरतमंद यात्रियों को ही किराए में रियायत देने पर विचार कर रही है। इसके लिए ऐसा तकनीक आधारित उपाय तय किया गया है जिससे यात्रियों को उचित लाभ के अलावा मेट्रो सेवा की गुणवत्ता भी प्रभावित नहीं होगी।
महिलाओं के लिए केजरीवाल सरकार फ्री मेट्रो सेवा का कर चुकी है ऐलान
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में महिलाओं और छात्रों को दिल्ली मेट्रो में मुफ्त यात्रा सुविधा देने की घोषणा की थी। केजरीवाल के इस फ्री प्लान पर पुरी ने जवाब देते हुए कहा 'हमने शुरू में ही स्पष्ट कर दिया था कि सरकार महिलाओं को किसी प्रकार की सुविधा के खिलाफ नहीं है लेकिन हमारा मानना है कि ऐसी सुविधा किसी जरूरत पर आधारित होनी चाहिए। छात्रों और बुजुर्गों को दी जाने वाली रियायत में छात्राएं तथा बुजुर्ग महिलाएं स्वत: शामिल हो जाएंगी। उन्होंने कहा 'मैंने संसद में बयान दिया था कि हम मेट्रो में छात्रों और बुजुर्ग यात्रियों को रियायत देंगें। जल्द ही इसे लागू करने की घोषणा की जाएगी।