ज़्यादातर मच्छरों से होने वाली अधिकतर बीमारियों दिन में मच्छरों के काटने से होती हैं।
Moneybhaskar.com
Aug 10,2019 01:14:00 PM ISTनई दिल्ली. मच्छरों के डंक और उनसे फैलने वाली बीमारियों से बचना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा हो गया है। खासकर बारिश का मौसम आते ही मच्छरों से होने वाली बीमारियां महामारी का रूप ले लेती हैं। ज़्यादातर मच्छरों से होने वाली अधिकतर बीमारियों दिन में मच्छरों के काटने से होती हैं।
आजतक ज्यादातर लोगों ने केवल डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया व जिका वायरस जैसी बीमारियों के बारे में ही सुना है लेकिन इसके अलावा भी कुछ बीमारियां ऐसी हैं जो मच्छरों के काटने से होती हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में-
ला क्रोसे इंसेफेलाइटिस
पहली बार इस बीमारी का पता 1963 में चला था ये बीमारी मच्छर से पैदा होने वाले वायरस का नाम अमरीका के विस्कॉन्सिन राज्य के ला क्रोसे शहर के नाम पर पड़ा। इसके ज्यादातर शिकार बच्चे होते हैं। इस बीमारी में रोगी को बुख़ार, सिरदर्द, मितली, उल्टी, थकान और सुस्ती होने लगती है। इसलिए इसका शुरुआती स्तर पर इलाज करवाना लाभदायक होता है। लेकिन अगर इसका इलाज़ समय पर न किया जाए तो फिर दवाओं का प्रभाव भी खत्म हो जाता है। जिसके परिणामस्वरूप कब्ज़, बेहोशी या कोमा और लकवे की शिकायत हो सकती है।
येलो फ़ीवर या पीत ज्वर
पीत ज्वर एक वायरस से फैलता है, इससे सबसे ज्यादा अफ़्रीका के लोग प्रभावित होते हैं। हर साल करीब दो लाख लोगों इस बीमारी से प्रभावित होते हैं, इस वायरस का संक्रमण हो जाने के कुछ दिन बाद ही पता चलता है। इलाज़ होने के बाद भी इसके करीब 15 फ़ीसदी पीड़ित दूसरे और ख़तरनाक चरण में पहुंच जाते हैं, जिसमें रोगियों की मृत्युदर 50 फ़ीसदी तक पहुँच जाती है। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति में पीलिया के लक्षण दिखाई देते हैं और लीवर में खराबी आने के वजह से उसकी त्वचा और आंखों का सफ़ेद हिस्सा पीला पड़ जाता है।
इसलिए मच्छरों से हमेशा सावधान रहीं और कोई भी शंका होने पर तुरंत इलाज़ करवाएँ। इसके साथ मच्छरों से बचने के लिए मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम और लिक्विड का इस्तेमाल करना चाहिए।