नई दिल्ली. अरुण जेटली की बीमारी के चलते 1 फरवरी 2019 को अंतरिम बजट कौन पेश करेगा, इसको लेकर चल रहे संशय पर विराम लग गया है। राष्ट्रपति राम गोविंद ने रेल मंत्री का कार्यभार देख रहे पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एक अधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।
बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह के बाद पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है।
पहले भी रह चुके हैं वित्त मंत्री
गौरतलब है कि गोयल पहले भी जेटली की गैरहाजिरी में वित्त मंत्रालय का काम संभाल चुके है गोयल पेशे से सीए है और उनके पास वकालत की भी डिग्री है।
अहम है बजट
चुनावी बजट होने के कारण यह बजट सरकार के लिए अहम है मिडिल क्लास और किसानों को लेकर कई घोषणाएं होने की संभावना है
जेटली की बीमारी का खुलासा नहीं
जेटली की बीमारी का आधिकारिक खुलासा नही किया गया है लेकिन सूत्रों का कहना है कि उन्हेॉ कैंसर है और उनके इलाज में समय लग सकता है
prev
next
मनी भास्कर पर पढ़िए बिज़नेस से जुड़ी ताज़ा खबरें Business News in Hindi और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट