यूरोप में 39.2kWh की बैटरी पैक से 289 किमी, जबकि भारत में 452 किमी माइलेज का दावा

Saurabh Kumar Verma
Jul 18,2019 06:14:41 PM ISTनई दिल्ली. हुंडई (Hyundai) ने भारत में हाल ही में अपनी ऑल इलेक्ट्रिक कार कोना (Kona) लॉन्च की है। भारत में इस कार को 30.2kWh पैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है, जबकि भारत के बाहर कार 64kWh की बैटरी पैक के साथ आती है। हालांकि अब कंपनी की ओर से कार के माइलेज के दावों को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
यूरोप में सिंगल चार्ज से 289 किमी माइलेज का दावा
दरअसल लॉन्चिंग के वक्त कंपनी ने कार से सिंगल चार्ज में 452 किमी. माइलेज का दावा किया था। कंपनी के मुताबिक यह माइलेज 39.2kwh की बैटरी पैक से हासिल किया गया। हालांकि जब कंपनी से सवाल किया गया कि यूरोपीय देशों में हुंडई कोना के 39.2kWh बैटरी पैक से 289 किमी माइलेज का दावा किया जा रहा है, तो भारत में समान बैटरी पैक से 452 किमी माइलेज कैसे हासिल किया जा सकता है। जवाब में कंपनी कहा कि इंजन में कुछ तकनीकी बदलाव करके इसे हासिल किया गया है। वहीं कंपनी की तरफ से 452 किमी माइलेज का दावा ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के आधार पर किया गया है।
तीन मॉडल में आती है कोना
भारत आधारित कार कोना की इलेक्ट्रिक मोटर 136PS और 395 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करती है, जो कि 9.7 सेकेंड में जीरो से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की अधिकतम स्पीड 154 है। कार को 50KW के फास्ट चार्जर से 57 मिनट में जीरो से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 7.2kW चार्जर से कार को चार्ज होने में 6 घंटे 10 मिनट लगते हैं। कोना इलेक्ट्रिक कार चार मॉडल Eco+, Eco, Comfort और स्पोर्ट में आता है।