- नई रॉयल एनफील्ड बाइक कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए हो सकती है।
Moneybhaskar.com
Jul 02,2019 05:27:00 PM ISTनई दिल्ली. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) अब 250सीसी कैटेगरी में नई बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल अभी तक कंपनी का सारा जोर ज्यादा सीसी की बाइक पेश करने पर था। हालांकि इस बीच रॉयल एनफील्ड बाइक की बिक्री गिरी। ऐसे में कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए 250cc बाइक उतारने जा रही है। साथ ही देश के कस्बाई इलाकों में 350 छोटे आउटलेट भी खोलेगी।
कीमत
नई रॉयल एनफील्ड बाइक कीमत एक से डेढ़ लाख रुपए हो सकती है। बता दें कि पिछले कुछ सालों में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स की ओर बढ़ने, इंश्योरेंस कॉस्ट में इजाफा और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के अनिवार्य होने से रॉयल एनफील्ड बाइक्स के दाम करीब 8-10 प्रतिशत तक बढ़ गए हैं। ऐसे में कंपनी सस्ती बाइक पेश करने की योजना पर काम कर रहा है।
अपनी पंसद के हिसाब से बाइक में कर सकेंगे बदलाव
रॉयल एनफील्ड अपने सभी मॉडल का नो-फ्रिल्स वेरियंट भी पेश करने की योजना बना रहा है। इसमें संभावित खरीदार को अपनी पसंद के हिसाब से बाइक में बदलाव कराने की सहूलियत मिलेगी। ग्राहक के पास मोटरसाइकल खरीदते वक्त अपनी पसंद का पार्ट लगवाने का विकल्प भी रहेगा।
बिक्री में दर्ज की गई गिरावट
रॉयल एनफील्ड की सेल्स में मार्च 2019 में 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। वहीं अप्रैल 2019 में 17 प्रतिशत, जबकि मई 2019 में भी 17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी मौजूदा वक्त में 350 से लकर 650सीसी की बाइक बेच रही है। इसमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। इसकी कीमत 1,48 लाख रुपए है।