Moneybhaskar.com
Jul 07,2019 03:07:35 PM ISTनई दिल्ली. भारत में अगले कुछ माह में कई नई कार लॉन्च होंगी। इसमें मारुति सुजुकी एस-प्रेसो से लेकर टियागो फेसलिफ्ट शामिल हैं। भारत में हैचबैक कार काफी पसंद की जाती है। ऐसे में आज हम आपको भारत की अपकमिंग हैचबैक की कार के बारे मे बताने जा रहे हैं।
Maruti Suzuki S Preso
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति अपनी पहली स्वदेशी कार एस-प्रेसो उतरेगी। स्मॉल कार सेगममेंट की इस कार की कीमत 5 लाख रुपए हो सकती है। कार की लॉन्चिंग फेस्टिवल सीजन अक्टूबर-नवबंर में लॉन्च होगी। इसका मुकाबला रेनॉ की क्विड से होगा। यह कंपनी की भारतीय रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) यूनिट की अगुआई में बनने वाली पहली छोटी कार होगी। यह कार बोल्ड क्रॉस-ओवर एसयूवी डिजाइन के साथ एंट्री-लेवल सेगमेंट में आएगी। एस-प्रेसो 1 लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा। कार में एक ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन, एबीएस और दो एयरबैग्स होंगे। इसमें टचस्क्रीन सेगमेंट और रियर पार्किंग सेंसर/कैमरा भी होगा।
Tata Tiago
टाटा टियागो फेसलिफ्ट (Tata Tiago Facelift) कार जल्द भारत में लॉन्च होगी। इसकी डिजाइन के मामले में पुरानी कार से काफी अलग होगी। इसमें एक नई हेडलाइट शेप मिलेगी, जो फ्रंट बंपर में बदलाव देखने को मिलेगा। टाटा टियागो में 1.2 लीटर का थ्री सिलेंडर रिवोट्रान पेट्रोल मेटोर मिलेगी, जो कि 84bhp की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी। वहीं डीजल इंजन 1.05 रिवोटॉर्क मोटर के साथ आएगा, जो 69bhp की पावर और 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करेगी। दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल गिरयर बॉक्स के साथ आएंगे, जो कि ऑटोमेटिक वर्जन में होंगे। अगर इंटीरियर की बात करें, तो इसमें अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स मिलेगा। इसमें स्टैंडर्ड सेफ्टी किट, फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट मिलेंगे।
Hyundai Grand i10
हुंडई (Hyundai) जल्द भारत में अपनी 3rd जनरेशन कार i10 लॉन्च करने जा रहा है, जो कि 20 जुलाई को लॉन्च हो सकती है। नई हुंडई आई-10 कार में फ्रंट में सिग्नेचर ग्रिल, नई डिजाइन, नई हेडलैंप के साथ ही रियर और फ्रंट बंपर में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा नए एलॉय व्हील दिया जाएगा। रियर में नई ट्रेल लैंप और नया बंपर मिलेगा। साथ ही हुंडई i10 नए कलर में पेश की जा सकती है। कार की इंटीरियर डिजाइन मौजूदा कार से पूरी तरह से अलग और नए थीम में होगी। नई हैचबैक कार नए फीचर्स टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, रिवर्स कैमरा और अन्य अपडेट मिलेंगे। नए मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में आ सकती है।
Tata Altroz
टाटा मोटर्स (Tata Motors) नई हैचबैक कार Altroz लॉन्च करने जा रही है। टाटा अल्ट्रोज को नए अल्फा आर्किटेक्चर प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इस प्लेटफार्म पर बनने वाली यह कंपनी की पहली कार होगी। इसका डिजाइन कंपनी की इंपेक्ट 2.0 डिजाइन थीम पर तैयार किया गया है। इस थीम पर सबसे पहले हैरियर एसयूवी को तैयार किया गया था। टाटा अल्ट्रोज पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में आएगी। जिनेवा मोटर शो में कंपनी ने इसे 1.2 लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया था। यह इंजन 102 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देता है। कंपनी इसमें 1.2 लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पेरेटेड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन, मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ दे सकती है।
Renault Kwid Facelift
रेनो की एंट्री लेवल हैचबैक क्विड अब नए अवतार में लांच होने जा रही है। नई क्विड के इंजन के साथ चैसिस में भी बदलाव किया गया है। हैचबैक क्विड में नए सेफ्टी नॉर्म्स शामिल किए जाएंगे। साथ ही, इसका डिजाइन क्विड के इलेक्ट्रिक वर्जन K-ZE से इंस्पायर्ड होगा। इसमें फ्रंट में नई क्रोम ग्रिल, क्रोम लाइनिंग, स्पिल्ट हेडलैंप्स, ब्लैक फिनिश हेडलैंप्स के ऊपर ब्लैक एलईडी डीआरएल दी जा सकती हैं।
कार में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले को सपोर्ट करेगा। इसमें पार्किंग सेंसर्स के साथ रिअर कैमरा, स्पीड अलर्ट, पावर विंडो, डुअल एयर बैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, स्पीड अलर्ट, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट अलर्ट जैसे फीचर मिलेंगे। इसमें 0.8 लीटर और 1.0 लीटर के पेट्रोल इंजन में बदलाव होंगे और बीएस-6 में अपग्रेड होंगे। इन दोनों ही इंजनों में स्टैंडर्ड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा और 1.0 लीटर में एएमटी फीचर मिलेगा।