- इंड्रा ट्रक की 1000 से ज्यादा वजन उठाने की क्षमता है।
- ट्रक में डिजिटल ड्राइवर स्क्रीन, दो ड्राइव मोड, ड्राइवर कैबिन में AC, गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स हैं।
Money Bhaskar
May 22,2019 06:42:02 PM ISTनई दिल्ली. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने बुधवार को कॉम्पैक्ट ट्रक एससीवी इंट्रा (SCV INTRA) लॉन्च किया, जो एक लाइट कॉमर्शियल व्हीकल का प्रीमियम प्रोडक्ट है। इसकी कीमत 5.85 लाख रुपए (एक्स-शोरुम) है। कंपनी ने इंट्रा ट्रक के दो वैरिएंट V10 और V20 को उतारा। इंट्रा V10 800सीसी सेगमेंट में आता है, जबकि इंट्रा V20 ट्रक 1400सीसी पावरट्रेन के साथ आता है। दोनो वैरिएंट का इंजन बीएस-4 नॉर्म्स वाला है, जिसे बीएस-6 के अनुरुप बनाया जा सकता है। इंड्रा ट्रक की 1000 से ज्यादा वजन उठाने की क्षमता है। इस ट्रक की में समान रखने की स्पेस कंपनी के पॉप्युलर ट्रक छोटा हाथी यानी Ace से ज्यादा होगी।
ट्रक के कारोबार में 15 प्रतिशत सालाना की बढ़ोत्तरी
टाटा INTRA का इंजन 70 HP का है। इसमें लगा इंजन BS-6 इमीशन नॉर्म्स वाला है। ट्रक में डिजिटल ड्राइवर स्क्रीन, दो ड्राइव मोड, ड्राइवर कैबिन में AC, गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसे फीचर्स हैं। एक रिपोर्ट के मुतबिक 2023 तक भारत में LCV का बाजार सालाना करीब 15 फीसदी की दर से बढ़ेगा और इसी ट्रेंड को ध्यान में रखकर टाटा मोटर्स ने INTRA लॉन्च की है। टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (कॉमर्शियल व्हीकल बिजनेस यूनिट) गिरीश वाघ ने कहा कि ग्राहक बेहतर परफॉर्मेंस और एडवांस्ड फीचर्स वाले प्रोडक्ट की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। ऐसे में कंपनी युवा कस्टमर्स के लिए इंट्रा ट्रक जैसा एक शानदार विकल्प लेकर आए हैं। टाटा मोटर्स का मौजूदा वक्त में एसीवी और पिक-अप सेगमेंट में मार्केट शेयर 40.1 प्रतिशत के करीब है। कंपनी अब तक Tata Ace की 20 लाख यूनिट की बिक्री कर चुका है।