पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बंगालियों पर बयान के बाद परेश रावल का माफीनामा:कहा था- गैस सिलेंडर का करोगे क्या...बंगालियों के लिए मछली पकाओगे?

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के लिए परेश भाजपा के स्टार प्रचारक हैं, जो वलसाड में रैली करने गए थे।

परेश रावल को वलसाड में बंगालियों पर दिए विवादित बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी। उन्होंने अपनी सफाई में कहा, "बंगालियों से मेरा मतलब अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्या से था। अगर किसी को ठेस पहुंची तो माफी मांगता हूं।"

पूर्व सांसद और एक्टर परेश रावल गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। वलसाड में उन्होंने कहा था कि गुजरात के लोग महंगाई को तो बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को नहीं।

अब पढ़िए वो बयान जिससे हंगामा हुआ
वलसाड में हुई चुनावी रैली में परेश ने कहा था, "गैस सिलेंडर महंगे हैं, कभी न कभी उनकी कीमत कम हो ही जाएगी। लोगों को रोजगार भी मिलेगा, लेकिन दिल्ली की तरह ही अगर रोहिंग्या और बांग्लादेशी आपके आस-पास रहने लगे तो क्या होगा? गैस सिलेंडर का आप क्या करोगे? बंगालियों के लिए मछली पकाओगे? गुजरात के लोग महंगाई को सहन करेंगे, लेकिन पड़ोस के बांग्लादेशियों और रोहिंग्या को नहीं।"

परेश ने एक यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए माफी मांगी है।
परेश ने एक यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए माफी मांगी है।

सवाल करने वाले से कहा- मछली कोई मुद्दा नहीं
परेश इस बयान पर बुरी तरह ट्रोल हुए। जब विवाद रुकता नहीं दिखा तो उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने एक यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- "निश्चित रूप से मछली कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती भी मछली पकाते-खाते हैं, लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि बंगाली से मेरा मतलब अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से है, लेकिन फिर भी अगर मैंने आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई तो मैं माफी मांगता हूं।"

अब पढ़िए वो ट्वीट्स, जिनमें परेश को ट्रोल किया गया

दादुर बिची नाम के यूजर ने लिखा- बांग्लादेशी, बांग्लादेशी हैं, बंगाली नहीं। हम जानते आपका मतलब क्या था। अगली बार जब आप OMG जैसी एंटी हिंदू फिल्म को प्रमोट करने आओगे तब BJP और TMC वाले मिलकर आपको सबक सिखाएंगे। अब जाओ अपना ढोकला इंजॉय करो।
दादुर बिची नाम के यूजर ने लिखा- बांग्लादेशी, बांग्लादेशी हैं, बंगाली नहीं। हम जानते आपका मतलब क्या था। अगली बार जब आप OMG जैसी एंटी हिंदू फिल्म को प्रमोट करने आओगे तब BJP और TMC वाले मिलकर आपको सबक सिखाएंगे। अब जाओ अपना ढोकला इंजॉय करो।
प्रोफेसर एम ब्रह्मदेव नाम के यूजर ने लिखा- आपसे अपील करता हूं कि या तो ट्वीट डिलीट करें या फिर इसे सही से फ्रेम करें। आपने कहा बंगाली मतलब अवैध रोहिंग्या। आपने से इस ट्वीट से और ज्यादा बड़ी गलती की है।
प्रोफेसर एम ब्रह्मदेव नाम के यूजर ने लिखा- आपसे अपील करता हूं कि या तो ट्वीट डिलीट करें या फिर इसे सही से फ्रेम करें। आपने कहा बंगाली मतलब अवैध रोहिंग्या। आपने से इस ट्वीट से और ज्यादा बड़ी गलती की है।

गालियां देने वालों को मुंह पर डायपर पहनने की जरूरत
परेश ने अरविंद केजरीवाल को निशाना बनाते हुए कहा, "वो यहां प्राइवेट प्लेन से आते हैं। फिर रिक्शे में बैठकर दिखावा करते। हमने एक्टिंग में सारी उम्र गुजार दी लेकिन ऐसा नौटंकीवाला हमने भी नहीं देखा। उसने हिंदुओं को खूब गालियां दीं और शाहीन बाग में बिरयानी परोसी थी। गुजरात के लोग महंगाई बर्दाश्त कर सकते हैं लेकिन ये नहीं... वे जिस तरह गालियां देते हैं। उनमें से एक शख्स को मुंह पर डायपर पहनने की जरूरत है।"

गुजरात चुनाव में दिए गए विवादित बयानों से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेसी नेता इंद्रनील राजगुरु के बयान पर विवाद

इंद्रनील कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन एन वक्त पर वापस कांग्रेस में आ गए।
इंद्रनील कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे, लेकिन एन वक्त पर वापस कांग्रेस में आ गए।

गुजरात विधानसभा चुनाव में दंगों के बाद अब धर्म की भी एंट्री हो गई है। राजकोट-ईस्ट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु ने एक रैली में अल्लाह और महादेव के शब्दों का जिक्र करते हुए नया विवाद छेड़ दिया। उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमनाथ में अल्लाह रहते हैं और अजमेर शरीफ में महादेव बैठे हैं।​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर...

खड़गे ने PM मोदी की रावण से की तुलना

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी के चेहरे पर वोट मांगने को लेकर तंज कंसते हुए सवाल किया था कि क्या आपके पास रावण जैसे 100 सिर हैं? इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार किया और कहा- मल्लिकार्जुन खड़गे अपने अमर्यादित बयान के लिए देश से माफी मांगें। पढ़ें पूरी खबर...