पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • National
  • Breaking News LIVE Updates Government Official In Telangana Faked His Death To Get 7 Crores Of Insurance; One Person Killed, Arrested

भास्कर अपडेट्स:SC कॉलेजियम ने गे एडवोकेट सौरभ कृपाल को HC जज नियुक्त करने की सिफारिश दोहराई

4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने गे एडवोकेट अधिवक्ता सौरभ कृपाल को दिल्ली हाईकोर्ट के जज के रूप में नियुक्त करने की अपनी सिफारिश को दोहराया है। 11 नवंबर, 2021 को कॉलेजियम ने कृपाल की नियुक्ति की सिफारिश की थी। भारत में समलैंगिक विवाह को अभी भी मान्यता नहीं मिली है। CJI डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम में जस्टिस एस के कौल और जस्टिस के एम जोसेफ भी शामिल हैं। कॉलेजियम ने कहा कि जज के रूप में किरपाल की नियुक्ति का प्रस्ताव पांच साल से अधिक समय से लंबित है और इसे जल्दी से प्रोसेस्ड किए जाने का जरूरत है।

आज की अन्य बड़ी खबरें...

राज्यों के पुलिस महानिदेशकों का सम्मेलन 20 जनवरी से, PM मोदी करेंगे अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार से सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के तीन दिवसीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। 20 से 22 जनवरी तक होने वाले वार्षिक सम्मेलन का आयोजन दिल्ली के पूसा संस्थान में किया जाएगा।

गुजरात दंगों पर BBC की डॉक्यूमेंट्री को विदेश मंत्रालय ने बताया भारत के खिलाफ दुष्प्रचार

गुजरात दंगों पर BBC की डॉक्यूमेंट्री को लेकर भारत सरकार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को कहा कि यह भारत के खिलाफ एक खास किस्म का दुष्प्रचार का नैरेटिव चलाने की कोशिश है। डॉक्यूमेंट्री में दिखता है कि इससे जुड़े हुए लोग और संगठन एक खास किस्म की सोच रखते हैं क्योंकि इसमें कतई तथ्य और तटस्थता नहीं है। यह औपनिवेशिक मानसिकता से संचालित है।

बागची ने कहा, ब्रिटेन के राजनयिकों का जांच और पड़ताल जैसे शब्दों का इस्तेमाल बताता है कि एक विशेष मानसिकता है। क्या वो यहां अब भी राज कर रहे हैं? इसीलिए हम कह रहे हैं कि एक औपनिवेशिक मानसिकता के साथ इस डॉक्यूमेंट्री को बनाया गया है। इसके उद्देश्य और इसके पीछे के एजेंडे के बारे में आश्चर्यचकित करता है। पढ़ें पूरी खबर...

पाकिस्तान के साथ बातचीत पर विदेश मंत्रालय बोला - पहले आतंक मुक्त माहौल होना चाहिए

पाकिस्तान के PM ने पिछले दिनों भारत के साथ बातचीत को लेकर टिप्पणी की थी। इस पर विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम हमेशा पाकिस्तान के साथ सामान्य संबंध चाहते हैं लेकिन उसके लिए आतंक मुक्त माहौल होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर...

शंकर मिश्रा पर एअर इंडिया ने 4 महीने का बैन लगाया, विमान में महिला पर पेशाब करने का आरोप है

एयर इंडिया ने महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा को 4 महीने के लिए बैन कर दिया है। 26 नवंबर को एअर इंडिया की न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में आरोपी ने बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब की थी। मामले में 28 दिसंबर को एयरलाइन ने दिल्ली पुलिस में FIR कराई। इसके बाद 6 जनवरी को उसे अरेस्ट किया गया था। वह अभी जेल में हैं।

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित असमिया साहित्यकार नीलमणि फूकन का निधन, लंबे समय से बीमार थे

ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित मशहूर असमिया साहित्यकार नीलमणि फूकन का गुरुवार को निधन हो गया। वह 90 वर्ष के थे और लंबे समय से बीमार थे।

हैदराबाद के रामगोपालपेट में बिल्डिंग में आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

तेलंगाना में हैदराबाद के रामगोपालपेट थाना क्षेत्र की एक बिल्डिंग में गुरुवार को भीषण आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दीं। एडिशनल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) विक्रम सिंह मान ने बताया कि जहां आग लगी वह एक कमर्शियल कॉम्प्लेक्स है। इसके अंदर बहुत सारी फैब्रिक सामग्री थी - विशेष रूप से निटवेअर। पुलिस कर्मी, राज्य अग्निशमन विभाग, GHMC के अधिकारी, डिजास्टर रिस्पांस फोर्स भी पहुंचा। आसपास की सभी इमारतों को पहले ही खाली करा लिया गया था।

DMK नेता ने तमिलनाडु के गवर्नर को दी धमकी, मानहानि का मुकदमा दर्ज

तमिलनाडु के गवर्नर आरएन रवि को धमकी देने वाले DMK प्रवक्ता शिवाजी कृष्णमूर्ति पर मानहानि का केस दर्ज किया गया है। गवर्नर की शिकायत पर यह केस दर्ज किया गया है।

कृष्णमूर्ति ने गवर्नर को धमकी देते हुए कहा था कि आप कश्मीर जाइए, हम वहां एक आतंकी भेजेंगे जो आपको गोली मारेगा। एक प्रोग्राम के दौरान गवर्नर ने अपनी स्पीच से आंबेडकर का नाम हटा दिया था। इसके बाद से ही DMK पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गवर्नर का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान कृष्णमूर्ति ने उन्हें धमकी दे दी थी।

राखी सावंत हिरासत में, पुलिस ने कहा- सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया था

बॉलिवुड एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दावा किया है कि राखी सावंत को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस पर मुंबई पुलिस का कहना है कि उन्होंने राखी की गिरफ्तारी नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है राखी को सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया था। पढ़ें पूरी खबर...

अर्मेनिया में सेना के बैरक में आग लगी, 15 जवानों की मौत
अर्मेनिया में गुरुवार सुबह एक सैन्य अड्डे पर आग लग गई। इससे 15 सैनिकों की मौत हो गई है। जबकि 3 सैनिक घायल बताए जा रहे हैं। अभी आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है।

SC ने लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर फैसला सुरक्षित रखा

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। सुनवाई के दौरान UP सरकार ने आशीष को जमानत देने का विरोध किया। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जे के माहेश्वरी की बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। बता दें कि आशीष को एक बार हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी थी।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न 7 फरवरी से पहले इस्तीफा देंगी

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न अगले महीने इस्तीफा दे देंगी। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, वो 7 फरवरी से पहले लेबर पार्टी की प्रमुख के रूप में भी पद छोड़ देंगी। उन्होंने अपने 6 साल के कार्यकाल को काफी चैलेंजिंग बताया। न्यूजीलैंड में 14 अक्टूबर को आम चुनाव होंगे। जैसिंडा अर्डर्न 42 साल की है। वो 2017 में 37 साल की उम्र में न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं थीं। पढ़ें पूरी खबर...

मुंबई-गोवा हाईवे पर दो हादसे, 22 लोगों की मौत

गोवा-मुंबई हाईवे पर गुरुवार सुबह दो सड़क हादसे हुए। यहां कार और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई, इसमें एक 4 साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं, मुम्बई-गोवा हाईवे पर ही एक प्राइवेट बस पलट गई, जिससे 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बस में 36 लोग सवार थे। पढ़ें पूरी खबर...

तेलंगाना में सरकारी अधिकारी ने इंश्योरेंस के 7 करोड़ लेने अपनी मौत का नाटक रचा; एक शख्स की हत्या की, गिरफ्तार

तेलंगाना में एक सरकारी ऑफिसर ने बीमा की 7 करोड़ रुपये की रकम पाने के लिए अपने ही मर्डर की साजिश रची और एक शख्स को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी के साथ क्राइम में शामिल उसकी पत्नी और रिश्तेदारों को भी गिरफ्तार किया है। ये घटना मेडक जिले की बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि इस अधिकारी ने शेयर बाजार में 85 लाख रुपये गंवा दिए और इस घाटे को पूरा करने के लिए अपनी मौत की साजिश रची। इस साजिश के तहत अधिकारी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति को कार में जला दिया। इस पूरे मामले की पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान पता चला ति ये मारा गया गया व्यक्ति वो अधिकारी नहीं है, जो अपनी मौत के बाद करोड़ों रुपये हासिल करना चाहता था। इसके बाद पुलिस ने अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।

चुनाव की घोषणा के कुछ देर बाद त्रिपुरा में कांग्रेस रैली पर हमला, 15 कार्यकर्ता घायल

त्रिपुरा में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है। इसके कुछ घंटे बाद ही कांग्रेस की रैली पर हमला होने की खबर सामने आई है। बुधवार को हुए हमले को लेकर कांग्रेस ने दावा किया कि मजलिशपुर निर्वाचन क्षेत्र मेंबाइक रैली पर भाजपा के गुंडों ने पथराव किया। इसमें कांग्रेस महासचिव अजय कुमार समेत पार्टी के 15 कार्यकर्ता घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि कांग्रेस की रैली पर पश्चिम त्रिपुरा जिले में कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया। 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा के लिए चुनाव 16 फरवरी को होंगे और वोटों की गिनती दो मार्च को होगी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर श्रीलंका दौरे पर जाएंगे

विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज (19 जनवरी को) श्रीलंका जाएंगे। इस दौरान वो राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्द्धने से मुलाकात करेंगे। वो श्रीलंका के विदेश मंत्री एमयूएम अली साबरी के साथ दोनों देशों के बायलैटरल रिलेशन पर चर्चा करेंगे। इसके पहले जयशंकर की जनवरी 2021 और मार्च 2022 में श्रीलंका गए थे।

अमेरिका में प्रेमी ने बेड पर पेशाब की, गुस्साई प्रेमिका ने चाकू से हमला कर दिया

पुलिस ने आरोपी महिला की ये तस्वीर जारी की है।
पुलिस ने आरोपी महिला की ये तस्वीर जारी की है।

अमेरिका के लुइसियाना से एक अजीब मामले सामने आया है। यहां एक प्रेमी ने नींद में बेड पर पेशाब कर दिया। इसके बाद उसके साथ सो रही उसकी प्रेमिका ने गुस्से में उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना 15 जनवरी की बताई जा रही है। पुलिस ने अब हमला करने वाली 25 साल की ब्रियाना लैकोस्ट को गिरफ्तार कर लिया है।

एक अधिकारी ने बताया कि कपल शनिवार (15 जनवरी) को देर रात 3:30 बजे किसी पार्टी से अपने घर लौटे। दोनों ने शराब पी हुई थी। इसके बाद वो सो गए। प्रेमी ने पुलिस को बताया कि वो सो रहा था तभी अचानक से उसकी प्रेमिका उठी और उसे मारने लगी। जब वो वहां से जाने लगा तो प्रेमिका ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने महिला को डबल डिग्री मर्डर की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।