पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंवाराणसी के कोषड़ा चक्रपानपुर गांव स्थित एक खेत में रविवार को पुआल के ढेर में एक युवक का शव जलता देख कर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद थाने की पुलिस ने आग बुझवा कर अधजले शव को कब्जे में लिया। पुआल के ढेर के समीप देसी शराब की खाली शीशी, ग्लास, सिगरेट के खाली पैकेट व जले हुए टुकड़े, पत्तल और बाटी-चोखा पड़ा हुआ था। इसे लेकर माना जा रहा है कि सुनियोजित तरीके से पार्टी करने के बाद युवक की हत्या की गई। फिर उसके शव को पुआल के ढेर में फेंक कर साक्ष्य मिटाने के लिए आग लगा दी गई।
घटनास्थल से कुछ दूरी पर है देसी शराब की दुकान
मिर्जामुराद थाना अंतर्गत गौर गांव निवासी अभय मिश्र का कोषड़ा चक्रपानपुर गांव में खेत है। उन्हीं के खेत में पुआल के ढेर में लगी हुई आग से अधजला शव बरामद हुआ है। खेत से ही कुछ दूरी पर देसी शराब की दुकान है। इसे लेकर आशंका जताई जा रही है कि पहले जम कर पीने-पिलाने और खाने का दौर चला था। फिर युवक के साथ के लोगों ने उसकी हत्या कर शव को पुआल के ढेर में धकेल कर आग लगा दिया होगा।
शिनाख्त का प्रयास जारी, मोर्चरी में रखा गया शव
मिर्जामुराद थाने की पुलिस की सूचना पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने शराब की शीशी, पत्तल सहित मौके पर मिली एक-एक सामग्री अपने कब्जे में ले ली। सूचना पाकर सीओ सदर चारू द्विवेदी ने भी घटनास्थल का मुआयना किया।
वहीं, इस संबंध में मिर्जामुराद थाने के कार्यवाहक प्रभारी समर बहादुर सिंह ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। गांव के साथ ही आसपास के गांवों के लोगों से इस संबंध में पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है। शव को फिलहाल आगामी 72 घंटे तक मोर्चरी में रख कर उसकी शिनाख्त कराने का प्रयास किया जाएगा। इस संबंध में वाराणसी के साथ ही भदोही और मिर्जापुर जिले की पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। जल्द ही इस वारदात की गुत्थी सुलझाई जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.