पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंलगातार 20वे दिन भी कृषि बिल को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है। यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या मंगलवार को काशी दौरे पर पहुंचे। शाम को इंडियन पब्लिक स्कूल जंसा में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उन्होंने ने पुलिस लाईन में उतरते ही किसानों को कहा, उनको कृषि बिल के किस पार्ट पर आपत्ति है बताये। सरकार के द्वार उनके लिए हमेशा खुले है।
किसान विपक्ष के लिए कंधा न बने
केशव प्रसाद मौर्या ने दबे जुबान में कहा कि किसान आंदोलन विपक्ष के लिए कंधा बना है। विरोधी दल उनका इस्तेमाल कर रहे है। सत्ता में थे, तो यही विरोधी बिल का समर्थन करते थे। किसान लगातर हमारे बिल का समर्थन कर रहे है। बस समझना होगा कि विपक्ष खत्म हो चुकी है। वो किसानों आगे करके बिल का विरोध कर रही है। किसान संगठन जो भी सरकार से मिलना चाहता, वो आकर बातचीत कर ले।
सपा अब यूपी में समाप्त पार्टी बन गयी है
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा अखिलेश यादव के बयान का कोई मतलब नही है। सपा खुद यूपी के अंदर समाप्त पार्टी हो गयी है। समाजवादी पार्टी कुछ किसान संगठनों के साथ मिलकर विरोध कर रही है। जबकि उनको समझना चाहिए कि कानून किसानों के हित को लेकर ही बनाया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.