पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंपूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण कार्यक्रम तय हो गया है। सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 नवंबर को दिन में करीब 2 बजे पहुंच जाएंगे। वह यहां 1 घंटे 45 मिनट तक रहेंगे। इस दौरान एक घंटे तक उनकी जनसभा होगी, जबकि 45 मिनट एयर शो होगा।
टच एंड गो ऑपरेशन के तहत फाइटर प्लेन एक्सप्रेस-वे को टच करते हुए फिर उड़ान भरेंगे। इनके आसमानी करतब देखकर हर कोई रोमांचित हो उठेगा। एयर शो में सुखोई, मिराज, राफेल, एएन 32 जैसे प्लेन शामिल रहेंगे।
दोनों तरफ बनाए जाएंगे औद्योगिक गलियारे
अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे प्रदेश का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। कोविड की दो वेब के बावजूद इसको 36 महीने में तैयार किया गया। देश के लिए यह जहां धरोहर है, वहीं प्रदेश के लिए रीढ़ की हड्डी होगा। इसके दोनों तरफ औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे, जिसमें मशीनरी, फूड प्रोसेसिंग, डेयरी-मिल्क डेवलपमेंट होगा। जो लोग यहां से बाहर जाते हैं, उन्हें यहां रोजगार मिल सकेगा। बिहार और झारखंड के लोगों को फायदा मिलेगा वो सीधे दिल्ली पहुंचेंगे।
एडीजी कानून व्यवस्था एसएन सावंत ने बताया कि पीएम की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। जिले की पुलिस के साथ 6 एसपी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास कड़ा पहरा लगा दिया गया है। फिलहाल, 3 फाइटर प्लेन आ गए हैं। सीएम के सामने रिहर्सल हुआ है। 16 नवंबर तक रिहर्सल होते रहेंगे।
ये रहेंगे मौजूद
भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह, अनुराग ठाकुर, सांसद मेनका गांधी, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर आने वाले सभी जिलों के सांसद पीएम के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.