पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंजयसिंहपुर तहसील सभागार में शनिवार को घरौनी प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने ग्रामीणों को घरों का स्वामित्व घोषित करते हुए उन्हें घरौनी प्रमाण-पत्र सौंपे। जिसके बाद लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
पीएम ने जनता के हित को देखते हुए शुरू की योजना
बीजेपी विधायक राज प्रसाद उपाध्याय "राज बाबू" ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के हित को देखते हुए घरों के स्वामित्व की योजना शुरू की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में सबसे ज्यादा लोग इस योजना से लाभान्वित हुए हैं। विधायक ने सरकार की उपलब्धियों को भी लोगों के बीच रखा। तहसीलदार हृदय राम तिवारी ने बताया कि 30 ग्रामीणों को प्रतीकात्मक घरौनी प्रमाण-पत्र वितरित कर योजना का शुभारंभ किया गया।
बचे हुए लाभार्थियों को हल्का लेखपाल उनके घर जाकर स्वामित्व प्रमाण पत्र देंगे। घरौनी प्रमाण पत्र मिलने के बाद लाभार्थी राम सुमति, नीलम अग्रहरि, सुमित्रा, निधि अग्रहरी, अमर बहादुर आदि ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, धर्मदेव शुक्ला, सभाजीत पांडे, बृजेश, रत्नेश तिवारी, ओम प्रकाश शुक्ला, अरुण मिश्रा, गुड्डू उपाध्याय, मोनू, दुर्गेश, संदीप, विकास, अधिवक्ता रविशंकर मिश्र, चन्द्र प्रकाश और सन्तोष मिश्र आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.