पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसीतापुर में योगी सरकार के बुलडोजर और पुलिस की गोली का शिकार होने का खौफ इस कदर है कि आज थानों में तकरीबन 55 हिस्ट्रीशीटरों ने आकर अपराध न करने और पुलिस का सहयोग करने की शपथ ली है। 55 हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में शपथ के बाद अपना आधार कार्ड की फोटोकॉपी और मोबाइल नंबर पुलिस को उपलब्ध कराया है और साथ ही इलाके में होने वाले अपराध को भी पुलिस को आकर बताने की शपथ ली है और अब सभी हिस्ट्रीशीटर हर माह थाने में आकर हाजिरी भी लगाएंगे।
55 हिस्ट्रीशीटरों ने ली शपथ
मामला पिसावां थाना इलाके का है। यहां पर तैनात इंस्पेक्टर अमित भदौरिया ने आज थाने में 55 हिस्ट्रीशीटरों को शपथ दिलाई है। यहां पर पुराने मजारिया हिस्ट्रीशीटरों ने आज अपराध से तौबा करते हुए थाने में शपथ ली और कहा कि वह अब किसी तरह के अपराध को कारित नही करेंगे और उसमें शामिल भी नही होंगे। हिस्ट्रीशीटरों ने थाने में शपथ ली कि वह अब इलाके में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे और अपराध होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देकर अपराध में शामिल अपराधियो को पकड़वाने में पुलिस का सहयोगा करेंगे।
अपराध पर लगेगी नकेल- पुलिस
इंस्पेक्टर पिसावां अमित भदौरिया का कहना है कि आज थाने में आकर 5 अपराधियो ने शपथ ली है। इन अपराधियो के स्वयं ही शपथ लेने के बाद इलाके में होने वाले अपराध पर लगाम लगेगी और साथ ही अन्य नए अपराधियो पर नजर भी रख सकेंगे। पुलिस का कहना है कि यह सभी हिस्ट्रीशीटर थाने में हर हाल की पहली तारीख को आकर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराएंगे। शपथ के दौरान पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों को चेतावनी भी दी कि अगर वह किसी भी अपराध में सम्मिलित भी पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाई की जाएगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.