पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

ग्रीष्मावकाश में भी बच्चे करें पठन पाठन- BDO:खंड विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय को लिया गोद, 80 बच्चों को बांटी फ्री कॉपी और पेंसिल

सिद्धार्थनगरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सिद्धार्थनगर के जोगिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत ककरही टोला तनजवा में संचालित प्राथमिक विद्यालय को खंड विकास अधिकारी मनोज कुमार ने गोद लिया गया। 80 बच्चों में फ्री कॉपी,पेंसिल, रबर व कटर वितरित किया गया। बच्चों से ग्रीष्मावकाश में पठन पाठन पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई।

खंड विकास अधिकारी ने बच्चों को बांटी कॉपियां
खंड विकास अधिकारी ने बच्चों को बांटी कॉपियां

ग्रीष्मावकाश में बच्चे खेलकूद के साथ साथ पढाई भी करें
श्री आनन्द मार्ग सेवा संस्थान द्वारा श्री श्री आनन्द मूर्ति के जन्मोत्सव पर आयोजित निशुल्क सामाग्री वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में बच्चे खेलकूद के साथ साथ पढाई भी करें। कहा कि यह विद्यालय मेरे द्वारा गोद लिया गया है। पठन पठान से संबंधित बच्चों की हर जरूरत को पूरा किया जाएगा। समय समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन सचिव परमात्मा यादव ने किया।

ये रहे उपस्थित
उस दौरान प्रधानाध्यापक नीरज यादव, सहायक अध्यापक मांडवी यादव, एडीओ आईएसबी चतुरभान गुप्ता, सचिव प्रदीप सिंह, शिक्षामित्र सीमा, नीरज साहनी, रविन्द्र नाथ यादव आदि उपस्थित रहे।