पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसिद्धार्थनगर के बांसी - धानी मार्ग स्थित डॉ. दशरथ चौधरी नेशनल पॉलीटेक्निक में नामचीन कम्पनी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन किया गया। शुक्रवार को आयोजित एक दिवसीय इस कार्यक्रम में कंपनी के दो सदस्यीय टीम द्वारा कुल 42 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन किया गया।
प्रथम चरण में टैक्सट्रॉन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों लोकेश सिंह और तुमुल जायसवाल की देखरेख में सर्वप्रथम संस्था के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल एवम् इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के 100 प्रशिक्षणार्थियों का लिखित परीक्षा संपन्न हुआ। परीक्षा में उत्तीर्ण 78 प्रशिक्षणार्थियों का द्वितीय चरण में आयोजित साक्षात्कार के माध्यम से प्रतिभा परखी गई।
42 छात्रों का सेलेक्शन
इसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग के विनोद कुमार,आशीष साहनी, संतोष प्रजापति, अंश त्रिपाठी, सुनील कुमार, अजय कुमार गौतम, हर्षित मिश्रा, संस्कार पांडेय, शनि कुमार, अमित चन्द्र मौर्या समेत अन्य 19 इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के राकेश यादव, दीपेश दूबे, रितिक चौरसिया, अभिषेक मिश्रा, आशुतोष शुक्ला समेत अन्य 14 जबकि इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के अखिल गुप्ता, राजू मौर्या, वैष्णवी गोंड, बिपिन कुमार समेत अन्य 08 कुल 42 छात्रों का एफ आई ई एम एवम् टैक्सट्रॉन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में जॉब हेतु चयन किया गया।
संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ दशरथ चौधरी चौधरी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने निकट भविष्य में अन्य मल्टीनेशनल कंपनियों के संस्था विजिट करने का आश्वाशन दिया।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा स्किल डेवलपमेंट, रोजगार आदि के क्षेत्र में तमाम कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा हैं, संस्था एवम् स्वयं का यह लगातार प्रयास हैं कि ज्यादा से ज्यादा छात्र लाभान्वित हों।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.