पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाना चुनौती बनी हुई है। विद्यालय स्थिति सुधारने के साथ सरकार भवन संसाधन तथा लुभावनी योजनाएं चला रही है। शारदा (स्कूल हर दिन आएं) योजना के तहत शिक्षकों का घर-घर सर्वे अधूरा है। अभी भी विद्यालय जाने से वंचित (आउट आफ स्कूल) को ढूंढ़ने के लिए शिक्षक घर-घर नहीं पहुंच सके हैं। जिसके चलते स्कूलों में बच्चों की नामांकन बढ़ाने की अभियान असफल साबित होता नजर आ रहा है। जिले में नए नामांकन प्रक्रिया चिंताजनक है।
आपको बता दें कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत नौ ब्लाक के 1247 विद्यालयों में 177654 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य तय किया गया। जो गत वर्ष 2021-22 के 147152 से अधिक हैं। पिछले सत्र में कक्षा पांच की 20343 व कक्षा आठ की 10931 कुल 31274 बच्चों की संख्या घट गई। इसके सापेक्ष वर्तमान सत्र में 30462 नवीन नामांकन का लक्ष्य तय किया जो पूरा शत प्रतिशत पूरा करने के साथ अब तक कुल 151441 बच्चों का नामांकन करने का दावा है। इसके बाद भी लक्ष्य के सापेक्ष 26233 का नामांकन शेष है। प्रेरणा पोर्टल पर महज 26569 बच्चों के नामांकन की फीड़िंग हो सकी है।
जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि निर्धारित नामांकन लक्ष्य शत प्रतिशत पूरा किया जाएगा। शिक्षकों का सर्वे चल रहा है। पिछले वर्ष नामांकित छात्र संख्या पूरी करते हुए 30462 नवीन नामांकन का लक्ष्य तय किया है। 30614 (100.5 प्रतिशत) नवीन बच्चों का नामांकन पूरा कर लिया गया। कुछ बच्चों का नामांकन शेष है, जो शीघ्र पूरा होगा। आपरेशन कायाकल्प से विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.