पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसंभल जनपद में कानून व्यवस्था को मजबूत करने और बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने जनपद के दो इंस्पेक्टर और 35 उप निरीक्षक के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर अनूप शर्मा को सदर कोतवाली इंस्पेक्टर और चुनाव सेल के प्रभारी वेद प्रकाश गुप्ता को इंस्पेक्टर क्राइम चंदौसी के पद तैनात किया है।
इनका यहां हुआ तबादला
पुलिस अधीक्षक ने जनपद में तबादले करते हुए जनपद के तीन चौकी प्रभारी नरौली चौधरी सराय बबराला चौकियों के प्रभारी का तबादला बरेली रेंज में होने के कारण पुलिस लाइन भेज दिया है। जबकि पाठकपुर चौकी प्रभारी विजय कुमार सक्सेना को एसएसआई असमोली और पुलिस चौकी सीकरी गेट प्रभारी उपेंद्र मलिक को एसएसआई नखासा के पद पर तैनात किया है। इसी के साथ सराय तरीन पुलिस चौकी से नवीन शर्मा को सरथल चौकी, मोहम्मदपुर टांडा पुलिस चौकी से राकेश कुमार को सराय तरीन, पुलिस चौकी नखासा से अजय कुमार यादव को नरौली,थाना नखासा से दीपक राणा को मोहम्मदपुर टांडा, हजरत नगर गढ़ी से बृजपाल सिंह को चौधरी सराय पुलिस चौकी, गंवा से राममेहर सिंह को पुलिस चौकी मढ़न, हयातनगर से सुरेश पाल सिंह को पुलिस चौकी मंसूरपुर माफी, मढन से रोशन सिंह को पुलिस चौकी खिरनी, गुन्नौर से वोबिंद्रा को पुलिस चौकी बबराला, संजीव कुमार को मंसूरपुर माफी से पुलिस चौकी आटा, खिरनी से नरेंद्र को थाना गुन्नौर,भवालपुर से विनीत कुमार को पुलिस चौकी सुलतानगढ़,आटा से सुंदरलाल को लक्ष्मण गंज, चांदवीर को कोतवाली संभल से पुलिस चौकी पाठकपुर, और पुलिस चौकी सरथल से दीपक कुमार को पुलिस चौकी डीएसएम राजपुरा का प्रभारी बनाया गया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.