पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने और ‘ग्रीन सहारनपुर-क्लीन सहारनपुर’बनाने को लेकर नगर निगम ने देहरादून रोड डिवाइडर पर 10 हजार पौधे लगाए। कार्यक्रम में बजाज इंटरनेशनल के बच्चों और विभिन्न सामाजिक व पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं ने सहयोग किया। छात्र-छात्राएं बंजर धरती करें पुकार-पेड़ लगाकर करो शृंगार, जन-जन का यह कहना है-वृक्ष धरती का हरा सोना है, वृक्ष लगाओ-धरती बचाओ आदि नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे।
कार्बन न्यूट्रल बनाने का संकल्प लिया
सुहाने मौसम के बीच योग गुरु पद्मश्री भारत भूषण व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में शहर के देहरादून रोड पर सत्संग भवन के निकट विभिन्न संस्थाओं से संबद्ध सैकड़ों गणमान्य नागरिक और बजाज इंटरनेशनल स्कूल की निदेशक सुषमा बजाज के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने पौधा रोपण कर अपने शहर को कार्बन न्यूट्रल बनाने का संकल्प लिया।
ग्रीन कॉरीडोर बनाने को कार्य होगा शुरू
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि सहारनपुर के लोगों को शुद्ध हवा उपलब्ध कराने तथा सहारनपुर को कार्बन न्यूट्रल बनाने और ‘ग्रीन सहारनपुर-क्लीन सहारनपुर’ के सपने को साकार करने के लिए के लिए नगर निगम द्वारा अधिक से अधिक पौधा रोपण लगातार कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि जीवन बचाना है तो अधिक से अधिक पौधारोपण कर धरती का ताप कम करना होगा। नगरायुक्त ने बताया कि देहरादून रोड पर अंबेडकर चौक से नगर निगम की सीमा तक एक ग्रीन कॉरीडोर बनाने का काम भी जल्द शुरु किया जा रहा है। निगम बोर्ड ने इसके लिए 30 लाख रुपये का प्रावधान बजट में किया है।
यह रहे मौजूद
पौधारोपण में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, सहायक नगरायुक्त अशोक प्रिय गौतम, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रविश चौधरी, कर निर्धारण अधिकारी विनय शर्मा, लेखाधिकारी राजीव कुशवाहा, पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा, सफाई निरीक्षक अमित तोमर, चंद्रपाल मीडिया कंसल्टेंट डॉ.वीरेन्द्र आज़म, डा.पीडी गर्ग, विश्वजीत पुंडीर, सर्वेश्वर प्रभाकर, जयदीप जैन, स्टाला विलयम्स, रश्मि टेरेंस, शरद भार्गव, विजय कुमार, परम हरित, योगेश दुधेरा, मुकेश चौधरी, मौ.शकील के अतिरिक्त सिविल डिफेंस के मो.आलम, मो.युनुस, अरुण सूरी, दीपक राय, पवन सिंघल, सहीराम व संतोषानंद तथा आईटीसी उमंग सुनहरा कल के वॉलेंटियर्स, प्रवर्तन दल के जवानों सहित अनेक गणमान्य लोग शामिल रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.