पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंछात्रों में खेल भावना जागृत करने के उद्देश्य से हाईवे स्थित ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी में फैजान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट अंडर 16 का उद्घाटन पालिका अध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी द्वारा किया गयाl
पहले मैच में खेड़ा अफगान की टीम रही विजय
ग्लोबल क्रिकेट एकेडमी में मंगलवार को प्रथम दिन हुए मैच में खेड़ा अफगान की ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी की टीम विजयी रही। स्टेट हाइवे स्थित ग्लोबल एकेडमी प्रांगण में शुरू हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन पालिकाध्यक्ष जियाउद्दीन अंसारी ने फीता काटकर किया।
खेलों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व
जियाउद्दीन अंसारी ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्व है। खेलों में रोजगार के अवसर भी तलाशे जा सकते है। हमें शिक्षा के साथ ही खेलों पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। उद्घाटन उपरांत ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी खेड़ा अफगान और दून वैली क्रिकेट एकेडमी के बीच पहला मैच खेला गया।
इसमें दून वैली क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 101 रनों का लक्ष्य ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी के समक्ष रखा। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन वैली क्रिकेट एकेडमी की टीम 19. 2 ओवर में चार विकेट खोकर शानदार मैच जीता। मैन ऑफ दि मैच चार विकेट चटकने वाले ग्रीन वैली के खिलाड़ी देवांश को दिया गया।
इस मौके पर कोच मोहम्मद शोएब, ग्लोबल के चेयरमैन साद सिद्दीकी, अहमद सिद्दीकी और सभासद डा. वाजिद सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.