पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंसहारनपुर जिले की देवबंद तहसील में उप जिलाधिकारी की कार्यशैली से नाराज वकीलों ने तीन दिनों के लिए उप जिलाधिकारी कार्यालय का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर दिया है। बहिष्कार आगामी 27 मई तक जारी रहेगा l
विचार विमर्श के बाद किया गया बहिष्कार
देवबंद सिविल बार एसोसिएशन की बैठक में उप जिलाधिकारी द्वारा अधिवक्तागण के साथ किये जा रहे दुर्व्यवहार व वादकारियों के साथ किए जा रहे अन्याय तथा विधि विरूद्ध कृत्यों के सम्बन्ध मे विचार-विमर्श कर पूर्ण रूप से उप जिलाधिकारी देवबंद का बहिष्कार किया गया।
इस अवसर पर ठा. रामप्रताप सिह एड. चौ रामपाल सिंह एड. ठा रणवीर सिंह एड. रामकिशन सैनी एड. नरेश चौधरी एड. दुष्यंत त्यागी एड. शिवननदन सिह एड. योगेश एड. मो आमिर एड. अमित शर्मा एड. रजनीश गौतम एड. किरण पाल एड. आदि ने विचार व्यक्त किए। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष समय सिंह पुंडीर एड. संचालन महामंत्री अमित सिंह पुंडीर एड. द्वारा किया गयाl
इन समस्याओं से है नाराजगी
सीआरपीसी की धारा 151 में जेल भेजना, हाजरी माफी बन्द करना उनके विरूद्ध वारंट जारी करना, राजस्व धारा 24 में निस्तारण के लिए चार पांच महीने का समय लेना, माननीय उच्च न्यायालय की अवहेलना करना, वाहन परतिभू स्वीकार ना करना, आदि समस्याओं से अधिवक्तागणों मे रोष है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.