पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंरामपुर लोकसभा उपचुनाव को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ख्यालीराम लोधी ने जीता है। इस जीत का श्रेय सबसे ज्यादा उद्योग व्यापार मंडल सहित मुस्लिम समुदाय के वोटरों को जाता है।लोकसभा उपचुनाव में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने घनश्याम सिंह लोधी को खुलकर अपना समर्थन दिया था। वादा किया था कि हर हाल में लोकसभा उपचुनाव में जीता कर दिल्ली भेजेंगे, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की टीम पूरे रामपुर में अपने दल बल के साथ मैदान में घनश्याम सिंह लोधी के लिए वोट मांगने उतरी थी।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की टीमों ने रामपुर की पांचों विधानसभा चमरौआ , बिलासपुर , शाहबाद , स्वार , शहर रामपुर , में दिन-रात प्रचार कर हिंदू मुस्लिम ईसाइयों से घनश्याम सिंह लोधी के लिए वोट मांगे थे। आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ताकत का भी एहसास भारतीय जनता पार्टी को हुआ है। लोकसभा उपचुनाव जीत जाने के बाद तहसील स्वार से उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी देर रात उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मुख्य कार्यालय रामपुर पहुंचे।
व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष को फूल मालाएं डालकर दी मुबारकबाद
व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के गले में फूल मालायें डालकर उनको मुबारकबाद दी है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने बताया है, कि हमने पूरे अपने व्यापारियों के साथ खुलकर घनश्याम सिंह लोधी को अपना समर्थन दिया था। वादा किया था कि हर हाल में हर हद तक लोकसभा उपचुनाव में जिताकर दिल्ली पार्लियामेंट भेजेंगे सो हमने कर दिखाया है।
कहा कि हमारे व्यापार मंडल ने इस बार इंकलाब कर दिया था, और प्रण निश्चित कर लिया था, कि अबकी बार भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट घनश्याम सिंह लोधी को चुनाव जिताना है। उसके लिए हमें मैदान-ए-जंग में डटना है,और डट कर चुनाव जिताना है, और हम लोगों ने चुनाव जिताया है।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी, तहसील स्वार से अध्यक्ष अनवर अली , मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद पाशा, नगर उपाध्यक्ष नफीस कादरी , संरक्षक राकेश चंद्रा , कोषाध्यक्ष अजेंद्र राठौर मीडिया प्रभारी मोहम्मद आसिफ के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.