पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रामपुर में पटरी से उतरी मालगाड़ी:दो डिब्बों के निकले 2 पहिये, पंजाब मेल एक्सप्रेस को शहजादनगर से पीछे रोकना पड़ा

रामपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मालगाडी के पहिए निकलने पर ठीक करते रेलवे कर्मचारी। - Money Bhaskar
मालगाडी के पहिए निकलने पर ठीक करते रेलवे कर्मचारी।

शहजादपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। उसे दो पहिए निकलकर बाहर आ गए। लोको पायलट ने मालगाड़ी को रोक दिया। रेलवे के कैरिज एंड वैगन, ऑपरेटिंग और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची है।

शुक्रवार देर रात मालगाड़ी मुरादाबाद की ओर जा रही थी। रेलवे के खंभा नंबर 1365/17 से 1365/25 के बीच ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई। जिसके पंजाब मेल एक्सप्रेस को शहजादनगर से पीछे रोकना पड़ा।

जिन डिब्बों के पहिए निकले हैं, उनको छोड़कर बाकी मालगाड़ी को अलग कर लिया गया है। इसके बाद रवाना किया गया। बरेली से मुरादाबाद होकर दिल्ली, पंजाब, हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों को रोकना पड़ा।

आरपीएफ इंस्पेक्टर आरके यादव ने बताया कि जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। डिरेलमेंट के कारण का पता लगाने के लिए लोको पायलट से पूछताछ की जा रही है।