पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंरामपुर से सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने जिला प्रशासन पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है की पुलिस ने वोटिंग के दौरान लोगों की हड्डियां तोड़ डाली है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि निष्पक्षता से अब मतगणना होनी चाहिए।
बाहरी हस्तक्षेप के बिना हो मतगणना
उन्होंने आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से मांग है कि अगर तारीख बढ़ाएं तो बढ़ा दें लेकिन बाहरी हस्तक्षेप के बिना संबंधित अधिकारी ही निष्पक्ष से मतगणना करें। सुकून और शांति के साथ मतगणना होनी चाहिए जल्दबाजी करने से बचना चाहिए।आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव में उनके लोगों को हराया गया। आगे कहा कि विधानसभा मतगणना में मंडलायुक्त की मौजूदगी के चलते समाजवादी पार्टी को 2 सीटों का नुकसान हुआ था।
भाजपा के इशारे पर हटाए गए सपा के एजेंट
कल समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से आजमगढ़ में चुनाव के दौरान गड़बड़ी, धांधली की शिकायत की थी। समाजवादी पार्टी ने गोपालपुर,सगड़ी,मुबारकपुर,मेहनगर में गड़बड़ी की शिकायत की थी और कहा था कि इन बूथों से सपा के एजेंटों को सत्ताधारी पार्टी के इशारे पर बूथ से बाहर कर दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.