पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंरायबरेली के लालगंज तहसील अंतर्गत देवपुर गांव में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। ग्राम प्रधान विष्णु प्रताप सिंह (खिन्नी सिंह) के नेतृत्व में कथा आयोजित की जा रही है। कथा वाचक आचार्य प्रकाशानंद जी महाराज ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं के प्रसंग का वर्णन किया। कथा सुन श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए।
आचार्य ने बताया कि, एक दिन एक गोपी ने प्रभु को रंगे हाथों माखन चुराकर खाते हुए पकड़ लिया। उसने श्री कृष्ण का हाथ मजबूती से पकड़ कर यशोदा मैया के पास इस तरह ले जाने लगी जैसे पुलिस चोर को पकड़ कर ले जाती है। रास्ते में कहती रही कि यशोदा मैया, तेरी शिकायत को झूठा मानती हैं आज तुझे मैं सीधे उन्हीं के पास ले जाऊंगी। जब वह यशोदा मैया के पास पहुंची और कहा कि, लीजिए यशोदा जी आज मैं तेरे लाडले को रंगे हाथों पकड़ कर लाई हूं।
इस पर मैया ने कहा कि, मेरा कान्हा तो घर में है। तू अपना घूंघट उठा कर तो देख। तूने तो अपने लड़के का ही हाथ पकड़ कर रखा है। तेरी आंखें खराब हो गई हैं। मौका पाकर कन्हैया भी बोल पड़ा कि, मां इसी तरह गोपिकाएं मुझे पकड़ कर घर ले जाती हैं, मुझसे काम करवाती हैं और फिर आपके पास झूठी शिकायतें लेकर आती हैं। प्रभु की इस बाल लीला को सुनकर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हुए।
कथा सुनने वालों में पूर्व हरचंदपुर विधायक राकेश सिंह कल्लू सिंह विजेता सिंह रामबरन सिंह अजय यादव सुंदर सिंह प्रेमचक प्रधान पप्पू सिंह नीरज श्रीवास्तव खिन्नी सिंह बहादुर सिंह समरजीत सिंह लीला सिंह अनुराग सिंह गजराज सिंह उर्मिला सिंह डाली सिंह सुमन सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.