पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबीना प्रयागराज में पुलिस कांस्टेबल हैं। वह एक साथ खाकी की ड्यूटी निभाती हैं तो वहीं दूसरी तरफ एक मां की ममता की मूरत बन जाती हैं। बीना खुद पुलिस विभाग की नौकरी कर रही हैं तो पति विशाल गौतम भी पुलिस विभाग में ही हैं। दोनों की ड्यूटी अलग अलग जगहों पर हैं। बीना पहले घर का काम काज निपटाती हैं और फिर खाकी वर्दी पहन अपने ड्यूटी पर चली जाती हैं। इतना ही नहीं आफिस में जाते समय उनकी गोंद में एक साल का उनका बेटा विभू भी होता है। आटो से कचहरी स्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम जाती हैं और वहां ड्यूटी के साथ साथ अपने बच्चों की देखभाल करती हैं।
एक साल के विभू को बचपन से ही मिल रही ट्रेनिंग
एक साल का बच्चा जिसे घर और परिवार के बीच में रहकर लाड प्यार की जरूरत है वह मां के साथ प्रतिदिन कोर्ट के अंदर हजारों की भीड़ में होता है। उसे इस भीड़ में संभालना मां बीना के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। कांस्टेबल बीना बताती हैं कि परिवार में अन्य सदस्य भी हैं लेकिन वह गांव में हैं। मैं पति के साथ पुलिस लाइंस में रहती हूं। पति भी पुलिस विभाग में हैं इसलिए यह मजबूरी है कि मुझे बच्चे को अपने साथ लेकर आना होता है। बीना मूलत: उन्नाव जनपद की रहने वाली हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.