पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगिकी संस्थान (MNNIT) का दीक्षांत समारोह 18 जनवरी को है। वर्चुअल मोर्ड में हो रहे इस दीक्षांत समारोह में कुल 57 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा 1464 मेधावियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इस बार बीटेक की सभी 9 ब्रांचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अक्षत जैन को इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा।
दीक्षांत समारोह में डाक से भेजी जाएगी डिग्री
मेधावियों को इस बार डाक से डिग्रियां भेजी जाएंगी। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण इस बार भी फिजिकल मोड में दीक्षांत समारोह नहीं आयोजित किया जा रहा है। पिछले साल भी वर्चुअल मोड में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। वर्चुअल मोर्ड में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एनएनएनआईटी के निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि दीक्षांत समारोह- 2021 आभासी मोड में 18 जनवरी 2022 को सुबह 10 बजे आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर संस्थान में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष सरकार भाग लेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशासकीय परिषद एवं संस्थान के निदेशक प्रो. राजीव त्रिपाठी करेंगे। कार्यक्रम में डीन (शैक्षणिक) प्रो. आरके. सिंह, सीनेट सदस्य और कुलसचिव डॉ. सर्वेश तिवारी
61 विदेशी छात्रों सहित 1464 मेधावियों को मिलेगी डिग्री
प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि इस आयोजन में कुल 1464 डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसमें 860 बीटेक , 367 एमटेक , 85 एमसीए, 35 एमबीए, 18 एमएससी और 99 पीएचडी स्कॉलर्स को डिग्री प्रदान की जाएंगी। दीक्षांत समारोह के दौरान, DASA के माध्यम से प्रवेश पाने वाले 61 विदेशी छात्रों को भी डिग्री प्रदान की जाएगी।
मेधावियों को मिलेंगे 57 गोल्ड मेडल
इस अवसर पर कुल 57 गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। इनमें 32 स्वर्ण पदक स्नातकोत्तर छात्रों को और 13 स्वर्ण पदक स्नातक छात्रों को दिए जाएंगे। इन स्वर्ण पदकों के अलावा 12 छात्रों को दानदाता स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा।
अक्षत जैन को मिलेगा 5 स्वर्ण पदक
सिविल इंजीनियरिंग शाखा के अक्षत जैन को बीटेक अंतिम वर्ष 2021 बैच उत्तीर्ण करने वाले समस्त छात्रों में सर्वश्रेष्ठ छात्र के रूप में समग्र संस्थान स्वर्ण पदक (इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल) से सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर उन्हें पांच स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। वर्षवार स्वर्ण पदक की श्रेणी में बीटेक तृतीय वर्ष के आर्यन मित्तल (CSE), बीटेक द्वितीय वर्ष के शुभम दीक्षित (CSE) और बीटेक प्रथम वर्ष की अमीषा सिन्हा (ECE) को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
67 फीसद छात्रों का अब तक हो चुका है प्लेसमेंट
प्रो. राजीव त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक 67% से अधिक बीटेक छात्र, 57% एमसीए छात्र, और 19% एमटेक छात्रों को अब तक 158 से अधिक कंपनियों ने प्लेसमेंट दिया है। सर्वाधिक पैकेज 57 लाख रुपये वार्षिक है। औसत पैकेज 16 लाख रुपये प्रति छात्र रहा है।
अटल रैंकिंग में मिला 10वां स्थान
संस्थान ने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अटल रैंकिंग में 10वां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा, संस्थानों की इनोवेशन काउंसिल ने एमएनएनआईटी इलाहाबाद को शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा चार 4 स्टार रेटिंग से सम्मानित किया है। यह किसी भी संस्थान / विश्वविद्यालय को प्रदान की जाने वाली सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.