पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Prayagraj
  • 322 New Corona Infected In Prayagraj Including Three PAC Jawans, There Are About 3000 Active Corona Patients In The District, So Far There Have Been Three Deaths

तीन PAC जवान समेत प्रयागराज में 322 नए संक्रमित:जनपद में करीब 3000 कोरोना के सक्रिय मरीज, अब तक हो चुकी है तीन मौतें

प्रयागराजएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रयागराज में अब तक तीन कोरोना मरीजों की जा चुकी है जान। - Money Bhaskar
प्रयागराज में अब तक तीन कोरोना मरीजों की जा चुकी है जान।

प्रयागराज में रविवार के दिन कोरोना मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है। 322 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें पांच केस माघ मेला क्षेत्र में मिले हैं, जिसमें तीन पीएसी के जवान भी शामिल हैं। कोविड के नोडल डॉ. ऋषि सहाय ने बताया कि यह तीनों मिर्जापुर जनपद से यहां माघ मेला क्षेत्र में ड्यूटी करने आए थे। यहां कोविड की जांच में तीनों पाजिटिव मिले।

इसी तरह माघ मेला क्षेत्र में खाक चौक और रामतीरथ भक्त शिविर खाक चौक में भी दो लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। इन पांच लोगों को लेवल टे के तेजबहादुर सप्रू (एक मौत) कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वैसे इन लोगों में कोई लक्षण नहीं हैं। 322 नए मरीजों में सबसे ज्यादा मरीज RTPCR टेस्ट में पाए गए हैं। इसमें 261 की RTPCR जांच, 51 एंटीजन और सात जांचें ट्रूनॉट से की गई हैं।

593 लोगों को सतर्कता डोज

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. तीरथलाल ने बताया कि रविवार को कुल 593 हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर ने सतर्कता डोज लगवाई। इसी तरह 15 से 17 साल तक के 6,756 लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई हैं।

एक नजर में यह आंकड़े

तारीखकुल जांचपॉजिटिव केस
एक जनवरी642620
दो जनवरी527319

तीन जनवरी

1146814
चार जनवरी925031
पांच जनवरी8790136
छह जनवरी823370
सात जनवरी7895118

आठ जनवरी

9403163 (एक मौत)

नौ जनवरी

6856137 (एक मौत)

10 जनवरी

9957220
11 जनवरी10152273

12 जनवरी

9407379
13 जनवरी9330416

14 जनवरी

7693402
15 जनवरी8183414
16 जनवरी6360322 (एक मौत)
खबरें और भी हैं...