पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

प्रतापगढ़ में कार्तिक पूर्णिमा का मेला शुरू:तीन दिन चलेगा मेला, गंगा स्नान से हुई शुरुआत; 2 साल से लगी थी रोक

प्रतापगढ़2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। - Money Bhaskar
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

प्रतापगढ़ के मानिकपुर गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। पिछले 2 वर्षों से कोरोना के चलते स्नान पर रोक लगी थी। इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। मेले की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है।

कोरोना के चलते 2 साल से मेले पर रोक लगी थी।
कोरोना के चलते 2 साल से मेले पर रोक लगी थी।

गंगा घाट किनारे एनडीआरएफ की टीम की भी तैनाती की गई है। वही मानिकपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार यादव के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कार्तिक पूर्णिमा से यह मेला तीन दिन तक लगता है। जो 50 वर्ष से अधिक समय से चला आ रहा है। इसमें लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ होती है। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा का कहना है कि सभी घाटों पर भारी पुलिस बल सुरक्षा के लिहाज से लगाया है। एसडीआरएफ की टीम लगाई गई है। गोताखोर व 1 कंपनी पीएसी व 4 नाव पीएसी की लगाई गई है।

खबरें और भी हैं...