पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंप्रतापगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के विशेष अभियान के तहत अपर जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ल ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिसमें कई अधिकारी अनुपस्थित मिले। एडीएम ने सभी अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है।
फोन करने पर मतदान केंद्र पहुंचे
एडीएम ने प्राथमिक विद्यालय सगरा का निरीक्षण किया तो बीएलओ कमला पाल और आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुषमा अनुपस्थित पाई गई तथा पदाभिहित अधिकारी प्रतिभा द्विवेदी अध्यापिका फोन करने पर देर से आई। साधन सहकारी समिति सगरा के निरीक्षण में बीएलओ शिल्पी गुप्ता चकबंदी लेखपाल व रोजगार सेवक सतीश चंद्र यादव अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर के निरीक्षण में बीएलओ हरिशंकर शिक्षामित्र व वंदना सिंह आंगनवाड़ी कार्यकत्री देर से आई तथा पदाभिहित अधिकारी सुधा त्रिपाठी प्रधानाध्यापिका मौके पर अनुपस्थित थीं। फोन करने पर मतदान केंद्र पहुँची।
प्राथमिक विद्यालय कटरा मेदनीगंज में अनुपस्थित मिले
प्राथमिक विद्यालय कटरा मेदनीगंज के निरीक्षण में बीएलओ निशा पांडेय शिक्षामित्र, सादिया बानो सहायक अध्यापक, आशा सिंह प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पाई गई। प्राथमिक विद्यालय भगवत गंज के निरीक्षण में बीएलओ उपस्थित पाए गए तथा पदाभिहित अधिकारी शशांक पांडेय प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय कैलाकला के निरीक्षण में बीएलओ उपस्थित पाए गए तथा पदाभिहित अधिकारी सुमन श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पाई गई।
चाभी देकर चले गए अधिकारी
प्राथमिक विद्यालय खुशहालगंज पनियारी के निरीक्षण में बीएलओ उपस्थित पाए गए तथा पदाभिहित अधिकारी वंदना पाल सहायक अध्यापिका अनुपस्थित पाई गई। प्राथमिक विद्यालय तवंकलपुर के निरीक्षण में बीएलओ उपस्थित पायी गयी तथा पदाभिहित अधिकारी नाजमी सुल्ताना अनुपस्थित मिलीं। बताया गया कि सुबह आयी थी और विद्यालय की चाभी देकर चली गई।
कार्रवाई के दिए निर्देश
प्राथमिक विद्यालय महोथरी के निरीक्षण में पदाभिहित अधिकारी दीपा यादव प्रधानाध्यापिका अनुपस्थित पाई गई। प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर के निरीक्षण में सभी बीएलओ उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय भगेसरा के निरीक्षण में बीएलओ मीरा वैश्य सहायक अध्यापिका अनुपस्थित पाई गई। एडीएम ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मतदान केंद्रों पर अनुपस्थित बीएलओ पदाभिहित अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई करें।
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि जो युवा 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं वह भी अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित करायें तथा आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं आगे आने वाले सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।
उन्होने कहा कि मतदाता निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के लिये फार्म-6, किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के लिये फार्म-6ए, निर्वाचक नामावली से नाम विलोपित कराने के लिये फार्म-7, निर्वाचक नामावली में प्रविष्टियों की शुद्धि के लिये फार्म-8 तथा एक निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित कराने के लिये फार्म-8ए भरकर सम्बन्धित पोलिंग बूथ के बूथ लेवल अधिकारी, मतदाता पंजीकरण केन्द्र, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.