पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअग्निवीर पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सिक्योरिटी गार्ड वाले बयान पर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पलटवार किया है। कैलाश के बयान का वीडियो ट्वीट करते हुए रविवार को वरुण ने कहा, 'न्योता देने वाले को ही चौकीदारी मुबारक, भारतीय सेना केवल नौकरी नहीं, बल्कि सेवा का जरिया है।'
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय रविवार को इंदौर में एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए अग्निपथ योजना की खास बातें बता रहे थे। तभी उन्होंने कहा, 'अग्निवीरों को सेना से रिटायरमेंट के बाद रोजगार के कई अवसर मिलेंगे। यदि उन्हें भाजपा के दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड रखने हों तो वह अग्निवीर जवानों को ही प्राथमिकता देंगे। उनके इस बयान का चारों तरफ विरोध होने लगा है। हालांकि बाद में महासचिव ने सफाई दी कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है।
सांसद वरुण ने और क्या-क्या कहा, उसे पढ़ने से पहले भास्कर पोल का हिस्सा बन सकते हैं...
सांसद बोले- सेना मां भारती की सेवा माध्यम है, सिर्फ नौकरी नहीं पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'जिस महान सेना की वीरगाथा कह सकने में समूचा शब्दकोश असमर्थ हो, जिनके पराक्रम का डंका समस्त विश्व में गुंजायमान हो, उस भारतीय सैनिकों किसी राजनीतिक दफ्तर की चौकीदारी करने का न्योता उसे देने वाले को ही मुबारक। इसके साथ ही सांसद ने लिखा है कि भारतीय सेना मां भारती की सेवा का माध्यम है, महज एक नौकरी नहीं है।'
वरुण गांधी अक्सर अपनी ही सरकार की नीतियों का विरोध कर सुर्खियों में बने रहते हैं। कृषि कानून को लेकर किसान आंदोलन के दौरान वह किसानों के साथ खड़े नजर आए थे। देश में रिक्त पदों को लेकर भी वह सवाल उठाते रहे हैं। हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर अग्निपथ योजना के तमाम तथ्यों को अभ्यर्थियों के सामने रखने की मांग की थी।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे कैलाश विजयवर्गीय, पढ़िए 5 जवाब
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.