पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंलखनऊ में भले ही कड़ाके की ठंड पड़ रही हो, लेकिन सियासी पारा चढ़ा हुआ है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, राजनीतिक दल अपने चुनावी अभियानों की तैयारी के साथ-साथ विपक्षी पार्टियों को चोट पहुंचाने में भी लगे हैं।
BJP के ओबीसी कैटेगरी के नेताओं के सपा की तरफ पलायन और फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व पर उठे सवालों के बीच BJP अब जवाबी प्रहार की तैयारी कर रही है।
अभी इसकी कोई खबर नहीं: बीजेपी प्रवक्ता
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक शनिवार शाम अपर्णा यादव ने बीजेपी नेताओं से मुलाकात की है और हो सकता है कि बहुत जल्द उनके बीजेपी में जाने की अधिकारिक घोषणा भी हो जाए। ये फैमिली ड्रामा फिर से पिछले चुनाव की याद दिला रहा है। तब अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल में भयंकर विवाद चल रहा था। कई राजनीतिक पंडितों का मानना है पिछला चुनाव वो फैमिली ड्रामा के चलते ही हार गए थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.