पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमुजफ्फरनगर पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो सरकारी निर्माण कार्य से सरिया तथा अन्य सामान चोरी कर लेते थे। शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों से करीब 80 कुंतल चोरी का सरिया भी बरामद कर लिया।
चोरी से पहले करते थे रैकी
शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनंद देव मिश्रा ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर उन्होंने सभी चौकी प्रभारियों को चोर तथा वांछितों को दबोचने के लिए अभियान चलाने के आदेश दिये थे। उन्होंने बताया कि बुढाना मोड़ चौकी प्रभारी जागेन्द्र पाल सिंह ने दो शातिरों नितिन पुत्र सत्यपाल और सोमप्रकाश पुत्र ढिल्लू निवासी लकड़संधा थाना कोतवाली नगर को चरथावल रोड गगन भट्ठे से गिरफ्तार किया।
सरिया व ट्रैक्टर बरामद
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गए बदमाशों से चोरी का 80 कुंतल सरिया तथा ट्रैक्टर ट्राली बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित सरकारी निर्माण कार्य की रैकी करते थे। जहां भी सरकारी निर्माण कार्य चलता मिलता था। वहां पहुंच जाते थे और जो भी सामान मिलता था उसे चोरी करने का प्रयास करते थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.