पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंकछवां थाना क्षेत्र के अगियाबीर गांव में ट्रक चालक युवक पर तेजाब डाल कर लूट के मामले में नया खुलासा हुआ है। खुद पीड़ित ने होश आने पर लूट और तेजाब फेंके जाने की आशंका से इनकार किया। बताया कि ट्रक के ऊपर हाई वोल्टेज तार सटने की संभावना थी। इस पर मैं एक डंडे से ऊपर कर रहा था । इसी दौरान तार फिसल कर मेरे सिर से छू गया, जिससे मैं झुलस गया।
कछवां थाना में तहरीर देकर झुलसे शिवम यादव के परिजनों ने मारपीट कर 50 हजार की लूट और तेजाब फेंकने का आरोप लगाया था। वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती शिवम को जब होश आया तो कछवां थाना प्रभारी राम स्वरूप वर्मा ने जांच के दौरान पूछताछ की।
परिजनों ने तहरीर ली वापस
थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि तेजाब फेंकने की बात मुझे उसी समय झूठी लगी थी। जब मैंने देखा कि शिवम यादव का कपड़ा जला नहीं था। तेजाब फेंकने से कपड़ा भी जलता है। शिवम लूट और हमले का नहीं बिजली के तार की चपेट में आकर हादसे का शिकार होने के कारण झुलसा हैं। हादसा की बात सामने आने पर परिजनों ने दिया गया तहरीर वापस ले लिया है ।
शिवम यादव पुत्र पप्पू यादव निवासी अगियाबीर गड़ौली अपना ट्रक चलाता है। मंगलवार की सुबह वह घर से वाराणसी के लिए निकला था। हरहुआ स्थित बीएचएल कंपनी से माल लोडकर अंकुल उड़ीसा जाना था। गड़ौली गांव के पास वह पहुंचा था, तभी रास्ते में तार की चपेट में आकर झुलस गया।मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी राम स्वरूप वर्मा ने उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजा। हालत गंभीर होने पर भदोही के औराई से वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.