पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमिर्जापुर जिले में रविवार 10 बजे रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर ड्राइवर के अचानक ब्रेक लेने से एक एंबुलेंस ट्रक के पीछे घुस गई। ट्रक ड्राइवर एंबुलेंस को 12 किलोमीटर घसीटता ले गया। जानकारी होने पर चित्त विश्राम तिराहे पर ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर ड्राइवर फरार हो गया। हादसे में एंबुलेंस सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक को छोड़कर फरार हुआ ड्राइवर
बता दें कि मध्य प्रदेश के जयंत स्थित नेहरू अस्पताल के मरीज को लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, वाराणसी छोड़कर लौटते समय वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर स्थित शर्मा मोड़ के पास ट्रक ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से एंबुलेंस पीछे से टकरा गई। हादसे के बाद एंबुलेंस 12 किलोमीटर तक ट्रक में फंस कर घिसटती चली गई। एंबुलेंस के फंसे होने की जानकारी होने पर अहरौरा थाना क्षेत्र के चित्त विश्राम चौराहे के पास ड्राइवर ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
दोनों घायलों को वाराणसी रेफर किया गया
ट्रक के पीछे फंसी एंबुलेंस की जल रही लाइट को देख गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों वहां रुक गए। पुलिसकर्मियों ने एंबुलेंस में चेक किया तो 4 लोग गंभीर रूप से घायल पड़े थे। आनन-फानन में पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 2 को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 को इलाज से लिए वाराणसी रेफर कर दिया।
मृतकों में एक आंध्र प्रदेश और एक बिहार का
दर्दनाक हादसे में एंबुलेंस सवार मरीज शंकर राव (40) निवासी आंध्र प्रदेश, रिकेश कुमार (41) निवासी इंग्लिशपुर चलपकारी, जिला आरा (बिहार) की मौत हो गई, जबकि एंबुलेंस ड्राइवर शंकर दयाल (35) और प्रीतम कुमार (33) निवासी सिंगरौली बैठन (मध्य प्रदेश) गंभीर रूप से घायल हो गए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.