पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमिर्जापुर के कोतवाली क्षेत्र के संकटमोचन मंदिर से कुछ ही दूर टप्पेबाजों ने महिला को रुपया देने की बात कहकर उससे 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। वह इंडियन बैंक में रुपया जमा करने जा रही थी। जानकारी मिलने पर पहुंचे पुलिस अधिकारी छानबीन में जुटे हैं। महिला ने महीनों में मिली मजदूरी में से पैसे बचाकर रखे थे ।
आपके पति के नाम आया है एक लाख
जिले कि तरकापुर डी जे कालोनी निवासिनी मीना कौर(60) पत्नी अमरजीत सिंह घर से पैदल ही बैंक जाने के लिए निकली थी। वह रोड पर स्थित एक स्कूल के पास पहुंची थी कि एक बाइक सवार पीछे से आया। उसने महिला को आवाज देकर रोका। बताया कि आपका एक लाख रुपया आया है। मनगढ़ंत पति का नाम बताया तो महिला ने इंकार किया। तो कहा कि आपके देवर का यह नाम है। महिला उसकी बातों में उलझ गई ।
पर्स समेत रुपया छीनकर हुआ फरार
मौका मिलते ही बदमाश पर्स लेकर भाग निकला। जिसमें 50 हजार रुपया था। घटना होते ही महिला ने शोर मचाया। तब तक बदमाश दूर निकल गया था। कुछ ही देर में वहां भीड़ जुट गई। वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी संजय कुमार और सीओ गौरव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की। फरार बदमाश की पहचान के लिए रो़ पर लगे कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है ।थाना प्रभारी अरविन्द मिश्र ने बताया कि बदमाश को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.