पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मिर्जापुर में हादसे में युवक की मौत:बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसली, तीन बहनों का था इकलौता भाई

मिर्जापुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कछवां थाना क्षेत्र के पाहों गांव के पास सड़क पर गिरे पत्थर से बचने के चक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। युवक तीन बहनों का इकलौता भाई था।

कछवां निवासी उत्सव शर्मा पुत्र संजय शर्मा शनिवार को चुनार जाने के लिए बाइक से निकला था। पाहों बाजार के पास सड़क पर पड़े पत्थर से बचने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई। इससे उत्सव सड़क किनारे गिर पड़ा। सिर में गंभीर चोट आने से नाक और कान से खून का स्राव होने लगा। स्थानीय नागरिकों ने तत्काल एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया। इसी बीच खैरा पुलिस चौकी का निरीक्षण करने जा रहे थाना प्रभारी राम स्वरूप वर्मा भीड़ देखकर रुक गये। युवक की गंभीर हालत देख तत्काल अपने वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछवां ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एम्बुलेंस से ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।

ट्रॉमा सेंटर पहुंचने से पहले मौत

ट्रॉमा सेंटर पहुंचने से पूर्व ही उत्सव शर्मा का निधन हो गया। उत्सव के मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर का चिराग एक झटके में ही बुझ गया।

खबरें और भी हैं...