पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

विंध्याचल बिजली के पोल में उतरा करंट, गाय की मौत:मंदिर से सौ कदम दूर हुआ हादसा, 2 घंटे तक रास्ता बंद

मिर्जापुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
गली में गाय ओर आगे बढ़ने के लिए खड़े राहगीर - Money Bhaskar
गली में गाय ओर आगे बढ़ने के लिए खड़े राहगीर

विंध्याचल धाम में करंट से एक गाय की जान चली गई। बिजली के पोल में करंट उतरने से हादसा हुआ। सीसीटीवी फुटेज का वीडियो सामने आया है। धाम से 100 कदम की दूरी पर हादसा हुआ।

शनिवार को गली में लगे बिजली के खंभे में करंट आ रहा था। लोग उससे अनजान थे। उसके चपेट में आकर गाय गिर गई, जिससे रास्ता बंद हो गया। 2 घंटे तक रास्ता बंद रहा।

गली में गाय घूम रही थी। बिजली पोल में करंट उतर आया, जिससे गाय की मौत हो गई।
गली में गाय घूम रही थी। बिजली पोल में करंट उतर आया, जिससे गाय की मौत हो गई।

फेंके गए सब्जी के खाने के दौरान हुआ हादसा
हुआ यह कि, प्रतिदिन की तरह विंध्याचल के फतेपुरी की गली में लोगों का आना-जाना लगा था। गली में पड़ी हरी सब्जी के टुकड़ों को खाने लगी। इसी दौरान एक व्यक्ति गाय को हटाने लगा। आवाज लगाने पर गाय कुछ आगे बढ़कर बाएं तरफ घूमी। गली में सामने वाली पटरी पर लगे बिजली के पोल से टच कर गई।

हर नवरात्रि के पहले तारों को किया जाता रहा है ठीक
विंध्याचल धाम में यह हादसा तब हुआ जब हर छह माह पर बिजली विभाग तारों को ठीक करने के नाम पर दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रखता है। पोल में उतरे करंट से गाय की मौत पर स्थानीय नागरिकों ने रोष जताया। कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण गाय की मौत हुई है। उसने हत्या का अपराध किया है।