पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

उड़ीसा से स्कूटी पर गांजा लाने वाला तस्कर गिरफ्तार:पुलिस ने स्कूटी पर लदा 11.3 किलो गांजा किया बरामद

मिर्जापुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मिर्जापुर के राजगढ़ थाना पुलिस ने पुलिस की आंख में धूल झोंककर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार किया हैं। जो उड़ीसा में गांजा खरीदने के बाद करीब 800 किमी का सफर कर स्कूटी से गांजा मिर्जापुर लाता था। जिसे पुलिस ने वाहन चेंकिग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गांजा ला करके स्थानीय स्तर पर बेंचता था। उसके पास से करीब 11.3 किलो गांजा बरामद किया गया। जिसकी कीमत करीब 2.5 लाख आंकी गई है। एसपी ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार का इनाम घोषित किया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन में खुलासा किया। जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया।

थाना राजगढ़ क्षेत्र में पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी सवार रमेश सिंह पुत्र स्व. मानेन्द्र सिंह निवासी मझिगवां थाना ड्रमण्डगंज को पकड़ा गया। स्कूटी पर बैग में रखा हुआ 6 बण्डलों में पैक कुल 11.300 किग्रा अवैध गांजा मिला। जिसकी कीमत करीब 2.40 लाख बताया गया हैं। मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही हैं।

पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उड़ीसा से गांजा खरीद कर स्कूटी से लाता है। जिसे छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर घूमकर व अपने आस-पास बिक्री करता है। जिससे अर्जित धनराशि से अपनी भौतिक सुख सुविधाओं की पूर्ति एवं जीविकोपार्जन करता है। उसके पास से गांजा, एक्टिवा स्कूटी, 2370 नगद व एक मोबाइल बरामद किया। गिरफ़्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना राणा प्रताप यादव ने पुलिस टीम के साथ शामिल थे। एसपी ने पुलिस टीम को 10 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

खबरें और भी हैं...