पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंअयोध्या के स्वामी जीयर करपात्री महाराज ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की। कहा कि भाजपा सरकार में मंत्री पद पर रहते हुए मलाई काटते समय वह क्यों नहीं बोले। वहां से हट गए तो उनकी हवा निकल रही है। यह लोग टीआरपी बढ़ाना चाहते हैं। कहा कि अगर कृष्ण की बड़ी बहन माता विंध्यवासिनी न होती, न कृष्ण होते, न भागवत होती, न महाभारत होता और न ही गीता होती। महाराज रविवार को माता विंध्यवासिनी के दर्शन करने पहुंचे थे।
स्वामी जीयर करपात्री महराज ने सनातन संस्कृति पर किए जा रहे हमले को मानसिक दिवालियापन बताया। कहा कि सनातन संस्कृति सदैव अहिंसावादी रही है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री पर किए जा रहे घेराबंदी की निंदा की। कहा कि बालक धीरेंद्र अच्छा काम कर रहा है। भगवान चमत्कार नहीं आस्था का विषय है। हमारी माता विंध्यवासिनी में आस्था है । सनातन धर्म के लिए चमत्कार की आवश्यकता नहीं है। स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान को उनका मानसिक खोखलापन बताया।
मिर्जापुर का नाम विंध्याचलपुरम करने की मांग
माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने के बाद करपात्री महाराज ने कहा कि मिर्जापुर का नाम विंध्याचलपुरम कर देना चाहिए। इसके लिए वह सीएम से मुलाकात करने के साथ ही पत्र भी देंगे । कहा कि जब फैजाबाद का नाम बदल कर अयोध्या और इलाहाबाद का प्रयागराज हो सकता है तो मिर्जापुर को विंध्याचलपुरम क्यों नहीं किया जा सकता।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.