पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमिर्जापुर में ट्रक ड्राइवर पर तेजाब डालकर लूट की घटना सामने आई है। कछवां थाना क्षेत्र के अगियाबीर गांव में ट्रक चालक युवक पर तेजाब डालने की तहरीर दी गई है। हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया, गंभीर हालत में उसे वाराणसी रेफर किया गया है।
अगियाबीर गड़ौली के रहने वाले पप्पू यादव ट्रक मालिक हैं। उनका पुत्र शिवम यादव (25) ट्रक ड्राईवर है, जो भाड़े पर ट्रक चलाता है। मंगलवार को घर से वाराणसी के हरहुआ स्थित बीएचएल कंपनी से माल लोडकर अंकुल उड़ीसा जाने के लिए निकला था। कछवां वाया कटका रोड पर आने के लिए सिंगल रोड से आ रहा था। गड़ौली गांव के पास पहुंचा था इसी दौरान रास्ते में तार लटक रहा था, जिसे हटाने के लिए ट्रक रोककर बाहर निकलकर ट्रक पर चढ़कर हटाने लगा।
तीन बाइक पर आए 4 लोग
इसी बीच तीन बाइक पर सवार चार अज्ञात लोग मुंह बांधे हुए आए। ट्रक पर चढ़कर उसे लाठी से मारने लगे। इस दौरान चोट लगने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। लुटेरों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक कर घायल कर दिया। उसके पास रास्ता खर्च का पचास हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना के समय जब वह घर से निकला था तो उसके पिता से मोबाइल पर उसकी बात हो रही थी।
पिता फोन पर सुन रहे थे आवाज
उसके पिता के मुताबिक वह छीनाछपटी और मारपीट की आवाज सुन रहे थे। इसी दौरान मोबाइल हाथ से छूटकर नीचे जमीन में गिर गया था। घटना के बाबत जानकारी पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र से उपचार कराया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर भदोही के औराई और औराई से वाराणसी ट्रामा सेंटर उपचार के लिए भेजा गया। घायल युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.