पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मिर्जापुर में राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता:कछवां को 5 विकेट से हराकर मथुरा बना चैंपियन; श्री गांधी विद्यालय में था मैच

मिर्जापुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मिर्जापुर के कछवां आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में स्थित श्री गांधी विद्यालय के मैदान पर 8 दिवसीय स्व. सुघर बाशा देवी स्मारक राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच कछवां और मथुरा के बीच खेला गया। निर्धारित 20-20 ओवरों के मैच में टॉस जीतकर कछवां टीम ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। रोमांचक मुकाबले में कछवां टीम 9 विकेट खोकर महज 167 बना सकी।

फाइनल मैच में कछवां टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। मथुरा टीम के खिलाड़ियों ने जबरदस्त फिल्डिंग कर 9 विकेट झटक लिया। 20 ओवरों में मात्र 167 रन पर ही कछवां की टीम सिमट गई। जवाब देने उतरी मथुरा की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 18 ओवरों में ही जबरदस्त पारी खेलते हुए पांच विकेट से मैच जीत लिया। मैच में उम्दा प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया।

मैच देखने के लिए मैदान में करीब 10 हजार लोग थे
इस दौरान श्री गांधी विद्यालय स्टेडियम के मैदान में करीब दस हजार की संख्या में दर्शकों की भारी भीड़ खचाखच भरी रही। भारी भीड़ के बीच क्रिकेट प्रेमियों ने विद्यालय व कांशीराम आवास के छतों पर बैठ कर मैच का लुफ्त उठाया। मैच के दौरान दर्शकों में काफी उत्साह रहा। अंपायरिंग की भूमिका संदीप सिंह एवं अजय कुमार ने की निभाया। जबकि स्कोरिंग प्रवीण कुमार उपाध्याय और कमेंट्री की भूमिका जावेद आलम ने निभाई।

उप विजेता टीम को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
उप विजेता टीम को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश पुलिस के एसआई हरेश कुमार सिंह ने फाइनल मैच का फीता काटकर उद्घाटन किया। खिलाड़ियों से उन्होंने परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज के प्रबंधक हरिमोहन सिंह उर्फ टप्पू बाबू, निवर्तमान चेयरमैन पंधारी कुमार यादव, पवन मिश्रा, शशिकांत उपाध्याय एवं राजन शेख आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विजेता बनी मथुरा और उप विजेता कछवां टीम को शील्ड विद्यालय प्रबन्धक टप्पू सिंह ने प्रदान किया ।

खबरें और भी हैं...