पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मिर्जापुर में सड़क हादसा:श्रद्धालुओं को लेकर अष्टभुजा मंदिर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, एक दर्जन घायल

मिर्जापुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
मिर्जापुर में सड़क हादसा। - Money Bhaskar
मिर्जापुर में सड़क हादसा।

मिर्जापुर जिले के अष्टभुजा पहाड़ी पर श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। सभी श्रद्धालु चंदौली जिले के गोरखा गांव के रहने वाले थे। हादसे में एक वृद्ध को गंभीर चोटें आई हैं।

विंध्याचल दर्शन करने आया था परिवार

बता दें कि चंदौली जिले के हीना थाना क्षेत्र के गोरखा गांव निवासी बुजुर्ग नीबू लाल यादव अपने परिजनों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली से विंध्याचल धाम दर्शन-पूजन करने आए हुए थे। विंध्याचल धाम में रविवार के चलते भारी भीड़ होने से सभी कालीखोह महाकाली के मंदिर पहुंचे।

बुजुर्ग को आई गंभीर चोटें

वहां दर्शन-पूजन कर सभी अष्टभुजा पहाड़ी डाक बंगला रोड से माता अष्टभुजा के मंदिर जा रहे थे। चढ़ाई पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे दर्जन भर लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल के लिए भर्ती कराया। हादसे में बुजुर्ग नीबू लाल यादव को गंभीर चोटें आई हैं।

खबरें और भी हैं...