पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

राणाप्रताप को राजगढ़, अजीत को पड़री थाने की जिम्मेदारी:माधव बने SOG प्रभारी, एसपी ने कई प्रभारियों को किया इधर से उधर

मिर्जापुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
एसपी संतोष मिश्रा। - Money Bhaskar
एसपी संतोष मिश्रा।

मिर्जापुर में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए विभिन्न थानों पर तैनात प्रभारियों को इधर से उधर किया गया है। शुक्रवार की देर रात पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने विभागीय फेरबदल करते हुए लिस्ट जारी की। स्थानांतरण सूची में कई स्थानों के प्रभारी बदले गए। पड़री थाने पर तैनात माधव सिंह को एसओजी प्रभारी बनाया गया है।

एसपी कार्यालय से जारी सूची में कोतवाली देहात के प्रभारी रहे विपिन सिंह को अपराध शाखा विवेचना विंग की जिम्मेदारी दी गई हैं । देहात कोतवाली का प्रभार पुलिस लाइन से भेजे गए बृजेश सिंह संभालेंगे। चुनार थाना पर निरीक्षक अपराध का जिम्मा संभालने वाले अरविन्द कुमार पाण्डेय को थाना जिगना का प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली कटरा में निरीक्षक अपराध के पद पर रहे समर बहादुर को प्रभारी निरीक्षक थाना चील्ह बनाया गया है।

पुलिस लाइन में समय काट रहे राणा प्रताप को राजगढ़ थाना का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। एसओजी प्रभारी सत्येन्द्र कुमार यादव को कछवा थाने में निरीक्षक अपराध बनाया गया है। चील्ह थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव को पड़री थाना भेजा गया है। थानाध्यक्ष जिगना अरविन्द कुमार को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा स्थानांतरित किया गया।

खबरें और भी हैं...