पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

गंगा किनारे कान्हा, नंदी का नृत्य देख झूम उठे पुलिसकर्मी:मिर्जापुर में वन विभाग की पहल, पक्काघाट पर आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम

मिर्जापुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मिर्जापुर में संकल्प समारोह का आयोजन किया गया।

मिर्जापुर नगर के पक्काघाट पर मंगलवार को वन विभाग के तत्वावधान में संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेंद्र वर्मा ने मां गंगा की वैदिक मंत्रों के साथ आरती की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमित तिवारी ने भक्ति गीतों से लोगों को सराबोर किया। गंगा किनारे कान्हा और नंदी का नृत्य देख वर्दी वाले जवान भी झूम उठे।

नगर के पक्काघाट पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीएम अमरेंद्र वर्मा ने कहा कि जीवनदायिनी मां गंगा की महिमा अपरंपार है। सदियों से धरती पर बहने वाली गंगा की निर्मलता और स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है, जिसे मानवीय भूल से ही प्रदूषित किया जाता रहा है। अब उस भूल को सुधार कर गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये रखना हम सबका दायित्व है। सांस्कृतिक कार्यक्रम में अमित तिवारी ने अपने टीम के साथ शानदार प्रस्तुति की।

मिर्जापुर में संकल्प समारोह का आयोजन किया गया।
मिर्जापुर में संकल्प समारोह का आयोजन किया गया।

गंगा को निर्मल बनाने का संकल्प
इस मौके पर भाव नृत्य देख वन विभाग के जवान अपने आप को रोक नहीं पाए और कान्हा और नंदी के साथ जमकर ठुमका लगाया। चुनार क्षेत्र के आर्यावर्त माध्यमिक विद्यालय सिंधोरा पर मंगलवार को वन रेंज चुनार द्वारा राष्ट्रीय मिशन नमामि गंगे परियोजना के तहत छात्र जागरूकता कार्यक्रम, संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर पर्यावरण एवं राष्ट्रीय नदी गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाये जाने का संकल्प लिया गया।

मिर्जापुर में संकल्प समारोह का आयोजन किया गया।
मिर्जापुर में संकल्प समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में यह लोग रहे मौजूद
वन क्षेत्राधिकारी एसपी ओझा, प्रबंधक शंभूनाथ पांडेय, वन दरोगा विनीत कुमार तिवारी, अरूण कुमार तिवारी एवं सीताराम सोनकर ने छात्रों को गंगा संरक्षण एवं संवर्धन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीश कुमार द्विवेदी ने छात्रों को गंगा सफाई हेतु शपथ दिलाया। इस दौरान निर्मला देवी, संतोष कुमार दूबे, अखिलेश कुमार सिंह, चंद्रमा प्रसाद द्विवेदी, चंद्रावती देवी एवं सुशील कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...